Hindi Samachar, News, 15 मई: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक

देश
Updated May 15, 2021 | 19:10 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 15 मई:  देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,26,098 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 24 घंटे में 3890 मौतें हुई हैं। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Hindi Samachar of 15 may
15 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में जरूर थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन अभी इससे राहत नहीं मिली है। मौत के आंकड़ें थोड़े कम हुए हैं, लेकिन अभी इसे राहत भरी खबर नहीं कहा जा सकता। खतरा अभी भी बना हुआ है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान 'तौकते' में तब्दील हो गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 15 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus: 11 राज्यों में एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा, पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट

देश में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है और इस बीच जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो भी डरा रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ राज्यों से पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है जो अच्छा संकेत माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

इन 8 राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, देखें 15 दिन में कैसे बढ़ता चला गया ट्रेंड

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अभी कम नहीं हुआ है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में जरूर गिरावट आई है। कई राज्यों में भी मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना के हालातों पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, गांवों में कैसे न बिगड़े स्थिति, प्रधानमंत्री ने सुझाए उपाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी खबर

केरल में मूसलाधार बारिश से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त, 'रेड अलर्ट' जारी

केरल में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित रही। समुद्र में ऊंची लहरें उठने से तटीय इलाकों में जनजीवन बाधित हो गया। पढ़ें पूरी खबर

व्हाट्सऐप की न्यू प्राइवेसी पॉलिसी फिर चर्चा में, जानें- आज से क्या होगा

वैसे तो व्हाट्सऐप ने न्यू प्राइवेसी पॉलिसी पर हामी भरने के लिए 15 मई की समयसीमा को हटा लिया है। लेकिन किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है यह समझना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया का प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता 'टेस्‍ट क्रिकेट', बड़ी वजह सामने आई

इस खिलाड़ी को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया। करीबियों से पता चला कि उसकी टेस्‍ट खेलने की इच्‍छा खत्‍म हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

10 साल से इस बीमारी से जूझ रही हैं सुमोना चक्रवर्ती, कहा- 'लॉकडाउन में हूं बेरोजगार'

द कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर बताया है कि वह एक बीमारी से जूझ रही हैं। कई साल से वो इसके स्टेज चार पर ही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर