Hindi Samachar, News, 16 मई: केरल-गोवा में दिखा चक्रवात तौकते का असर, दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन

देश
Updated May 16, 2021 | 19:10 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 16 मई:  देश में रविवार को कोरोना वायरस के 3,11,170 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 24 घंटे में 4077 मौतें हुई हैं। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Hindi Samachar of 16 may
16 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ रही है, लेकिन मौत के आंकड़ों ने अभी भी मुश्किल बढ़ा रखी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4077 मौतें हुई हैं। दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है, वहीं पंजाब में पाबंदियां 31 मई तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं गोवा और केरल में चक्रवात तौकते की वजह से भारी बारिश हो रही है, जिससे नुकसान हो रहा है। कई अन्य राज्यों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 16 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus: हर दिन आने वाले मामलों में कमी, नहीं थम रहे मौत के आंकड़े

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जरूर गिरावट आ रही है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 4077 मृत्यु हुई हैं। दस राज्यों से नई मृत्यु के मामले 75.55 प्रतिशत है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना मामलों को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली अभी 24 मई तक रहेगी लॉक 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर

केरल-गोवा में दिखा चक्रवात तौकते का असर, अन्य राज्य अलर्ट पर, पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स

देश के कुछ राज्यों में चक्रवात 'तौकते' का असर देखा जा रहा है। इसके चलते कई जगह भारी बारिश हो रही है और उससे काफी नुकसान भी हो रहा है। इसकी वजह से गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई, जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। ये गुजरात की ओर बढ़ा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी ने क्यों कहा- मुझे भी गिरफ्तार करो, इस पोस्टर पर मचा हुआ है बवाल, 25 हो चुके अरेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन नीति की आलोचना करते हुए एक पोस्टर कई जगह लगाया गया है, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 25 को गिरफ्तार किया है। इस पर अब बवाल मचता दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर

भारत में कोरोना वैक्सीन की कीमतों पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है ?

कोरोना महामारी से निपटने को भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है मगर यहां पर उन टीकों की कीमतों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

इरफान खान के बेटे बाबिल ने मां से क्यों मांगी माफी? वजह बताते हुए लिखा भावुक पोस्ट

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने मां से माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। दिवंगत अभिनेता के बेटे ने पोस्ट में इसकी वजह भी बताई है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना से जूझ रहे युजवेंद्र चहल के माता-पिता, क्रिकेटर ने इमोशनल पोस्ट में बयां किया हाल-ए-दिल

कोरोना वायरस महामारी ने देश में कहर बरपा रखा है। आम लोगों से लेकर जानी-मानी हस्तियों पर इसका असर पड़ा है। एक तरफ जहां कई खिलाड़ी वायरस का शिकार हो चुके हैं वहीं कइयों के परिवार कोरोना से जूझ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनके माता-पिता को कोरोना हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर