Hindi Samachar News,18 जून: कोरोना पर PM ने फिर दी नसीहत, समिति के सामने ट्विटर प्रतिनिधि पेश, प्रमुख खबरें

Hindi Samachar, News, 18 जून : पीएम मोदी ने एक बार फिर चेताया कि कोरोना गया नहीं है रूप बदल सकता है, Twitter के प्रतिनिधि आखिरकार स्थाई समिति के सामने पेश हुए। पढ़ें प्रमुख खबरें।

Hindi Samachar
18 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें  

India News in Hindi 18 th June: देश के लिए राहत की खबर है कि कोरोना के केस में कमी आ रही है। लेकिन पीएम मोदी ने क्रैश कोर्स लांच के दौरान कहा कि कोरोना गया नहीं है और रूप बदल कर फिर आ सकता है। इसके साथ ही संसदीय स्थाई समिति के सामने ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों को पेश होना पड़ा। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 18 जून) के प्रमुख समाचार:-

'कोरोना वायरस गया नहीं, आगे रूप बदल सकता है, सावधान रहें', प्रधानमंत्री मोदी ने किया आगाह 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 के खिलाफ अभियान में शामिल फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए छह कोर्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस कोर्स को 'स्किल इंडिया' अभियान के तहत तैयार किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में और एक लाख फ्रंटलाइन कर्मचारियों को तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

Twitter Vs Government of India: ट्विटर के दो प्रतिनिधि स्थाई समिति के सामने पेश, क्या है इसका अर्थ


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के तरीकों से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए ट्विटर इंडिया के दो प्रतिनिधि शुक्रवार शाम एक संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश हुए।ट्विटर के अधिकारियों को शाम 4 बजे पैनल के सामने पेश होने का समय दिया गया था।भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के मुद्दे की जांच के लिए संसदीय पैनल की बैठक बुलाई गई थी।  पढ़ें पूरी खबर

Nandigram Battle: जस्टिस कौशिक चंदा के नाम पर टीएमसी को आपत्ति, आखिर क्या है मामला

बैलट की लड़ाई में पश्चिम बंगास की सीएम ममता बनर्जी को नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कद्दावर चेहरे शुवेंदु अधिकारी से शिकस्त मिली थी। लेकिन टीएमसी ने कहा था ममता बनर्जी को धांधली कर चुनाव हराया गया और पार्टी ने शुवेंदु की जीत को कोलकाता हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया था। शुक्रवार को जब इस विषय पर सुनवाई शुर हुई तो वकीलों ने जस्टिस कौशिक चंदा के नाम पर आपत्ति जाहिर की। पढ़ें पूरी खबर

यूपी से 4 रोहिंग्याओं की गिरफ्तारी लेकिन यह कई मायनों में खास है

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि एटीएस ने एजेंटों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो रोहिंग्याओं के भारत में अवैध प्रवास के लिए जाली कागजात की व्यवस्था करते थे। इस संबंध में यूपी के मेरठ में अवैध तरीके से रह रहे 4 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम चार आरोपियों हाफिज शफीक, अजीजुर रहमान, मुफिजुर रहमान और मोहम्मद इस्माइल हैं। पढ़ें पूरी खबर

7 सप्ताह में 26वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 8 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार


मुंबई और हैदराबाद के बाद बेंगलुरु तीसरा महानगर हो गया है, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। वाहन ईंधन की कीमतों में शुक्रवार को फिर बढ़ोतरी हुई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। पिछले करीब सात सप्ताह में वाहन ईंधन कीमतों में यह 26वीं बढ़ोतरी है। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव: मैदान में 5 कट्टरपंथी, आखिरी वक्त में हटे सुधारवादी, जानिये कौन हैं इब्राहिम रईसी

ईरान में आज (शुक्रवार, 18 जून) राष्‍ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी के प्रशासन के प्रति लोगों में निराशा व रोष के बीच हो रहे इस चुनाव के लिए मदान की शुरुआत शुक्रवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजेपहला वोट डालकर की। चुनाव में कट्टरपंथियों की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, जिसके लिए पांच उम्‍मीदवार मैदान में हैं। पढ़ें पूरी खबर

17 साल की शैफाली वर्मा ऐतिहासिक शतक जमाने से चूकी, फिर भी तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का यह देखकर दिल टूट गया कि शैफाली वर्मा डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने से चूक गई। वर्मा केवल 4 रन से अपना पहला शतक जमाने से चूकी। युवा भारतीय बल्लेबाज ने 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।भारत की तरफ से ओपनिंग करने वाली शैफाली वर्मा ने स्‍मृति मंधाना के साथ 167 रन की साझेदारी करके भारत को बेहद मजबूत शुरूआत दिलाई। केट क्रॉस ने शैफाली वर्मा को आउट किया। पढ़ें पूरी खबर

Khatron Ke Khiladi 11 में Varun Sood हुए टास्क के दौरान बुरी तरह घायल, ये 3 कंटेस्टेंट बाहर और लौट आए मुंबई!

'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग केप टाउन में हो रही है। जहां से लगातार कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी से जुड़े अपडेट शेयर कर रहे हैं। इसमें कोई डाउट नहीं है कि खतरों के खिलाड़ी एक डेयरिंग शो है और कई बार कंटेस्टेंट टास्क के दौरान घायल हो जाते हैं। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट वरुण सूद घायल हो गए हैं। तीन-चार दिन पहले एक जोखिम भरा स्टंट करते हुए अभिनेता वरुण सूद को चोट लग गई थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर