नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना महामारी से सर्वाधित प्रभावित राज्यों एवं जिलों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बातचीत की वहीं देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोजाना तीन लाख से कम आने लगे हैं इसे राहत के रूप में देखा जा रहा है, भारतीय चिकित्सा संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल कोरोना संक्रमण से जंग हार गए, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 18 मई) के प्रमुख समाचार :-
'आपको फ्री हैंड है, संक्रमण कम करने के लिए जो करना पड़े, करें', अधिकारियों से PM मोदी बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना महामारी से सर्वाधित प्रभावित राज्यों एवं जिलों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इस बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि सभी जिलों की अपनी चुनौतियां हैं और कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने में सभी को अहम भूमिका निभानी है। पढ़ें पूरी खबर-
Corona Crisis Updates:कोरोना मामलों में एकल-दिवसीय मामलों Highest Peak करीब से 27% की कमी
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोजाना तीन लाख से कम आने लगे हैं इसे राहत के के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, महामारी से हो रही मौतें सरकार के लिए चिंता का कारण हैं। महामारी से प्रतिदिन करीब 4 हजार लोगों की जान जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-
taukate cyclone update:गैल कंस्ट्रक्टर से सभी 137 क्रू मेंबर को बचा लिया गया
ताउते तूफान के खतरे से निपटने के लिए इंडियन नेवी पूरी तरह जुटी है। नेवी के रेस्क्यू आपरेशन में अब तक 177 लोगों को बचाया गया है। 137 में से सभी 137 क्रू को गैल कंस्ट्रक्टर से बचा लिया गया है। कोई व्यक्ति नहीं बचा है सबका रेस्क्यू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-
कोरोना से जंग हार गए IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल, अपने वीडियोज से लोगों को करते थे जागरूक
भारतीय चिकित्सा संघ के पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित डॉ. केके अग्रवाल कोरोना संक्रमण से जंग हार गए। कोरोना संक्रमण के बाद 62 साल के डॉक्टर को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर-
सैंडपेपर गेट में सनसनीखेज दावा करने के बाद मुकर गए बेनक्रॉफ्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया टका सा जवाब
सैंडपेपर गेट (गेंद से छेड़खानी मामला) में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने हाल ही में सनसनखेज दावा किया था कि केपटाउन टेस्ट के दौरान की गई गलत हरकत की टीम के बाकी गेंदबाजों को भी जानकारी थी। उनके इस दावे के बाद से ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट को झकझोर देने वाला यह विवाद फिर जिंदा हो गया। पढ़ें पूरी खबर-
कंगना रनौत ने दी कोरोना को मात, वीडियो शेयर कर कहा- 'मैंने सुनी हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र'
कंगना रनौत ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि वह बता नहीं सकती कि किस तरह से उन्होंने कोरोना को मात दी है। पढ़ें पूरी खबर-
दोनों एक साथ इस दुनिया में आए और एक साथ ही ली आखिरी सांस, कोरोना बना खलनायक
24 साल पहले सिर्फ तीन मिनट के अंतर पर दोनों भाइयों की आंखों ने इस दुनिया का दीदार किया था और 24 साल बाद महज कुछ मिनट के अंतर पर आंखें मूंद ली। जोफ्रेड वर्गीज और राफ्रेड वर्गीज दोनों जुड़वा भाई थे। कोविड की वजह से मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। पढ़ें पूरी खबर-
मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार को तलाश रही दिल्ली पुलिस, जानकारी देने वाले को मिलेगा इतना इनाम
दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर इनाम घोषित किया है। पुलिस सुशील की जानकारी देने पर एक लाख रुपए देगी। साथ ही उनके पीए अजय कुमार की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।