Hindi News of 19 July in Hindi: संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। पेगासस के जरिये जासूसी की खबरों पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया तो सरकार ने इसे भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल करने का प्रयास करार दिया। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस का नारा 'जीतेगा पंजाब' जरूर पूरा होगा। यूपी में योगी सरकार ने बकरीद पर कोविड के खतरे के खतरे को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। यहां पढ़ें राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन जगत की आज (सोमवार, 19 जुलाई) की अहम खबरें:
हंगामे की भेंट चढ़ा संसद सत्र का पहला दिन, लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
कोरोना संकट के बीच संसद के मानसून सत्र (Mansoon Session) का आज आगाज हो गया लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई और अंतत: कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर
पेगासस के जरिये जासूसी! केंद्र ने लोकसभा में दी सफाई, मंत्री बोले- यह भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश
इजरायली कंपनी के पेगासस स्पाईवेयर के जरिये देश के पत्रकारों और कुछ अन्य विशिष्ट लोगों की कथित जासूसी का मसला जोर पकड़ता जा रहा है। मसले पर स्पष्टीकरण की मांग के बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर सरकार का रुख स्पष्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर
'मेरी यात्रा अभी तो शुरू हुई है', प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मिशन 'जीतेगा पंजाब' पर सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पद पर नियुक्ति के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताया है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस का नारा 'जीतेगा पंजाब' अवश्य पूरा होगा। सिद्धू ने कहा है कि उनकी यात्रा अभी शुरू हुई है। पढ़ें पूरी खबर
नापाक इरादे! चीन अब लद्दाख के पास बना रहा नया फाइटर एयरक्राफ्ट बेस, भारत चौकस
भारत के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने लड़ाकू विमानों के संचालन से संबंधित दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करते हुए चीन झिंजियांग प्रांत के शाक्चे शहर में एक नया एयरबेस विकसित कर रहा है, जो पूर्वी लद्दाख के पास है। पढ़ें पूरी खबर
ईद पर गोवंश या प्रतिबंधित जानवर की ना हो कुर्बानी, एक जगह पर एकत्र ना हों 50 से अधिक लोग: योगी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद के मौके पर कोविड के खतरे के खतरे को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर किसी भी जगह पर ईद के दिन 50 से अधिक लोग एकत्र ना हों। पढ़ें पूरी खबर
SBI ग्राहक सावधान! जल्द कर लें ये काम, नहीं तो होंगी कई परेशानियां
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों से किसी भी असुविधा से बचने और 30 सितंबर तक निर्बाध बैंकिंग सेवाओं का आनंद लेना जारी रखने के लिए अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार कार्ड से अनिवार्य रूप से जोड़ने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी खबर
'उन्होंने 15 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया था': जीत के बाद कप्तान शिखर धवन का दिलचस्प बयान
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सात विकेट की आसान जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया। मैच के बाद कप्तान व सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Shershah: Vikram Batra की मंगेतर Dimple Cheema ने आज तक नहीं की शादी, खून से 'शेरशाह' ने भरी थी मांग
1999 कारगिल युद्ध के हीरो मेजर विक्रम बत्रा की बायोपिक 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेजर विक्रम बत्रा का किरदार निभाएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में नजर आएंगी। कियारा ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।