Hindi News of 21 August: पीएम मोदी पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया है। Caste Census के मुद्दे पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे बिहार के राजनीतिक दल वहीं काबुल एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहे 150 लोगों को अगवा किए जाने की बात कही गई है हालांकि तालिबान ने इसे खारिज किया है, यहां पढ़ें आज (शनिवार, 21 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
सिसोदिया का बड़ा आरोप कहा-मोदी ने केंद्रीय एजेंसियों को 15 लोगों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने को कहा [VIDEO]
Manish Sisodia on PM Modi:पीएम मोदी पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है। पढ़ें पूरी खबर-
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, संभल जाओ सुधर जाओ देखो अफगानिस्तान में क्या हुआ
कश्मीर, एक ऐसी रियासत है जो दुनिया में कहीं नहीं है, यहाँ के लोग बुज़दिल नहीं हैं , हिम्मतवाले हैं, सब्र के लिए ज़्यादा हिम्मत चाहिए, बन्दूक उठाने के लिए हिम्मत नहीं चाहिए, यहाँ के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं और जिस वक़्त ये बर्दाश्त का बाँध टूट जायेगा , तब आप भी नहीं रहोगे मिट जाओगे, हमारा इम्तेहान मत लो , संभल जाओ। पढ़ें पूरी खबर-
काबुल एयरपोर्ट से तालिबान ने भारतीयों को किया अगवा? क्या है इस रिपोर्ट की सच्चाई
अफगान मीडिया में आई रिपोर्ट्स में काबुल एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहे 150 लोगों को अगवा किए जाने की बात कही गई है। हालांकि तालिबान ने इसे खारिज किया है। भारत ने भी इस पर स्थिति साफ की है। पढ़ें पूरी खबर-
Caste Census के मुद्दे पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे बिहार के राजनीतिक दल, क्या बनेगी बात ?
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर इस समय बिहार की सियासत गर्माई हुई है। हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने ना सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था बल्ति नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। दरअसल तेजस्वी का आरोप था कि ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी,नीतीश कुमार के साथ दोयम दर्ज का व्यवहार करते हैं...पढ़ें पूरी खबर-
Afghanistan-Taliban crisis: नकदी के जरिये तालिबान पर नकेल! Joe Biden ने अमेरिकियों को दिलाया भरोसा
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से पूरी दुनिया में चिंता है। वैश्विक संस्था व नेता यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि अफगानिस्तान में लोगों की जान की हिफाजत हो सके और तालिबान के राज में उनकी संपत्ति व अधिकारों की भी रक्षा हो। इसके लिए अब नकदी के जरिये तालिबान पर नकेल कसने की कोशिश हो रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Afghanistan cricketers and Taliban: अफगानी क्रिकेटर्स के परिवारों का क्या होगा? एसीबी ने दिया हैरत भरा बयान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा है कि तालिबान के कब्जा करने के बाद से किसी भी क्रिकेटर ने अपने परिवार को देश से बाहर निकालने के लिए कोई अनुरोध नहीं किया है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनमें खिलाड़ी अपने परिवारों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। पढ़ें पूरी खबर-
Tiger Shroff की एक्शन थ्रिलर Ganapath क्रिसमस पर होगी रिलीज, मेगा बजट फिल्म में कृति सेनन संग करेंगे रोमांस
टाइगर श्रॉफ अपने फैन्स के लिए नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। पूजा एंटरटेनमेंट ने मेगा-बजट, फ्यूचरिस्टिक, एक्शन थ्रिलर 'गणपथ' के लॉन्च की घोषणा की है जिसमें लीड रोल टाइगर श्रॉफ निभाने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ के इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट होते ही फैन्स में उत्साह की लहर फैल गई है क्योंकि विकास बहल के निर्देशन में ये फिल्म काफी भव्य रूप से निर्मित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-
Mumbai: सेक्स रैकेट में रंगे हाथ पकड़ी गई टॉप मॉडल और अभिनेत्री, 2 घंटे का चार्ज 2 लाख रुपये
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्राइम ब्रांच ने एक नामी अभिनेत्री और टॉप मॉडल को सेक्स रैकेट में रंगे हाथों पकड़ा है। मुंबई के जुहू स्थित पांच सितार होटल से पुलिस ने इन्हें पकड़ा, हालांकि पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार नहीं दिखाया है बल्कि इन्हें रेस्क्यू बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।