नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आना शुरू हो गया है। हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं। देश में कोरोना के 2,59,591 नए मामले सामने आए हैं और 4209 मौतें हुई हैं। वहीं एम्स ऋषिकेश में चिपको आंदोलन के जनक सुंदर लाल बहुगुणा का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के अभियान में 13 नक्सली मारे गए हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 21 मई) के प्रमुख समाचार :-
Coronavirus: देश में कोरोना के नए मामलों में आ रही कमी, 24 घंटे में 4209 मौतें
देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी तेजी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 3,57,295 लोग स्वस्थ हुए। पढ़ें पूरी खबर
गढ़चिरौली में मारे गए 13 नक्सली, महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कामयाबी
नक्सलियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली के एटापल्ली जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है। पढ़ें पूरी खबर
एम्स डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया की खास सलाह, डायबीटिक लोगों को सचेत रहने की जरूरत
एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड मरीजों में फंगल इंफेक्शन देखने को मिल रहा है। सार्स के प्रकोप के दौरान कुछ हद तक यह भी बताया गया था। COVID के साथ अनियंत्रित मधुमेह भी म्यूकोर्मिकोसिस को बढ़ावा दे सकता है। पढ़ें पूरी खबर
फ्रंटलाइन कर्मियों से बात करते भावुक हुए पीएम मोदी, बोले-कोरोना से जंग अभी लंबी है
कोरोना से लड़ाई में फ्रंटलाइन कर्मियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं प्रत्येक काशीवासी खासतौर से डॉक्टरों, नर्सो, तकनीकी कर्मियों, वॉर्ड ब्वॉय, एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि इन्होंने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है।' पढ़ें पूरी खबर
कमलनाथ का दावा- कोरोना से MP में 1 लाख मौतें, बीजेपी नेता ने इस तरह किया पलटवार
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि राज्य में कोविड-19 के कारण 1 लाख से अधिक लोग मारे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अपनी बायोपिक फिल्म के लिए किसने ली कितनी रकम? MS Dhoni को भी मिले थे करोड़ों रुपए
कई एथलीट, अभिनेता और आम लोगों के जीवन पर बायोपिक बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन लोगों ने अपने ऊपर बनी फिल्म के लिए कितनी राशि ली? पढ़ें पूरी खबर
'अनिल कुंबले ने मेरी कई रातों की नींद उड़ाई', दिग्गज बल्लेबाज ने किया खुलासा
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनके बारे में आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बयान दिए। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।