Hindi Samachar, News, 22 मई: दिल्ली में 18+ को वैक्सीन नहीं, देश में एक्टिव केस 30 लाख से कम

देश
Updated May 22, 2021 | 18:59 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 22 मई: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी आना बाकी है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Hindi Samachar of 22 may
22 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। अब रिकवर होने वालों की संख्या ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 30 लाख से कम हो गए हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं आ रही है, जो कि काफी चिंताजनक है। वहीं ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज कोविड 19 के 2,57,299 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 4194 मौतें हुई हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 22 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus: कोरोना के नए मामलों में कमी, मौतें नहीं हो रही कम, 24 घंटे में 4194 मौतें

भारत में कोरोना के मामलों में काफी हद तक गिरावट आई है लेकिन इस बीमारी से होने वाली मौतें अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। बीते दो हफ्ते में कोरोना संक्रमण की दर करीब 10 फीसद कम हुई है और एक्टिव केस भी घटे हैं। पढ़ें पूरी खबर

स्टेरॉयड से जुड़ी हर जरूरी बात, कोविड के उपचार के दौरान Steroids लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ने लगे हैं। बढ़ते हुए मामलों के बाद अब स्टेरॉयड के प्रयोग को लेकर भी अब एक बहस सी छिड़ पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर

देश में 30 लाख से कम हुए कोरोना एक्टिव केस, अब इन-इन राज्यों में 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले

भारत में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा थी। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 3,57,630 लोग स्वस्थ हुए। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या आज 2,30,70,365 हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 87.76 प्रतिशत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में आज से 18+ को टीकाकरण बंद, केजरीवाल ने दिया वैक्सीन की कमी का हवाला, केंद्र को सुझाए उपाय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि टीके का भंडार खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा।  केजरीवाल ने कहा कि हमें 2.5 करोड़ टीकों की आवश्यकता है लेकिन मई में 16 लाख टीके ही मिलें और जून में आठ लाख टीके मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर

ब्लैक फंगस का छोटी आंत पर असर, सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर बोले- दुर्लभ मामला

अभी तक ब्लैक फंगस का असर आंख गाल या सिरदर्द के तौर पर सुनने को मिली है। लेकिन सर गंगाराम अस्पताल के मुताबिक कुछ मरीजों में ब्लैक फंगस का असर छोटी आंत पर भी पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

मलाइका अरोड़ा की पहली शादी और बच्चे पर खुलकर बोले अर्जुन कपूर, कहा- 'वह बीता हुआ कल'

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिलेशिनशिप पिछले कई साल से सुर्खियों में हैं। उम्र के फासले के कारण अर्जुन कपूर को कई बार ट्रोल किया जाता है। जानिए रिश्ते पर क्या कहा अर्जुन कपूर ने.... पढ़ें पूरी खबर

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर मार्कस हैरिस ने किया ये कमेंट, वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपने मजाकिया ट्वीट और मीम के को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। जाफर के चुटीले ट्वीट लोगों को बेहद पसंद आते हैं। अब जाफर ने फनी अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस हैरिस को ट्रोल किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर