Hindi Samachar,News,26 अप्रैल: कोरोना हाहाकार के बीच सामने आए साढ़े तीन लाख केस,घर में भी मॉस्क पहनने की सलाह

Hindi Samachar, News, 26 अप्रैल: देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के साढ़े तीन लाख से अधिक केस दर्ज किए गए जिससे कोरोना का रफ्तार बेकाबू होती जा रही है, पढ़ें आज की प्रमुख खबरे:

Hindi Samachar
26 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच एक बार फिर देश में रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं  जबकि बीते 24 घंटों के दौरान इस घातक संक्रमण से 2,812  लोगों की जान गई है वहीं नीति आयोग ने कहा, 'अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 26 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :-

Corona:अब समय आ गया है कि आपको घर में भी Face Mask पहनने की जरूरत: नीति आयोग सदस्‍य वीके पॉल 

नीति आयोग ने कहा, 'अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों को घर पर न बुलाएं।' पढ़ें पूरी खबर-

EC को मद्रास HC की कड़ी फटकार, कोरोना की दूसरी लहर के लिए बताया जिम्मेदार, कहा-दर्ज हो हत्या का केस

द्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीब बनर्जी ने अपनी अहम टिप्पणी में कहा कि राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियां आयोजित करने से चुनाव आयोग ने नहीं रोका,इसलिए वह कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। पढ़ें पूरी खबर-

कोरोना संक्रमण से दूर रहना है तो अपनाएं ये कारगर उपाय, ज्यादा घातक है दूसरी लहर

कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादा घातक बताई जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की यह दूसरी लहर पहले से ज्यादा संक्रामक है। यानि कि यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। यहां तक कि इससे मृत्युदर भी पहले से संभवत: ज्यादा है। पढ़ें पूरी खबर-

भारत की मदद के लिए आगे आया अमेरिका, भेजेगा वैक्सीन में इस्तेमाल होने वाली कच्ची सामग्री

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत की मदद करने के लिए अमेरिका सामने आया है। अमेरिका ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्ची सामग्री की तुरंत आपूर्ति करेगा।  पढ़ें पूरी खबर-

कोरोना का खौफ: एक-एक करके IPL छोड़ रहे हैं खिलाड़ी अब BCCI ने किया ये ऐलान

भारत में बढते कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है और भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Super Dancer 4: टीवी शो सुपर डांसर का हिस्सा होंगे रेमो डिसूजा और फराह खान, गीता कपूर के साथ करेंगे जज

डांस रियलिटी शो, सुपर डांसर चैप्टर 4 ने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कई परफॉरमेंस देखने को मिले हैं। इश शो पर बच्चों का प्रतिभाशाली ग्रुप जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु, और गीता कपूर के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।  पढ़ें पूरी खबर-

Beedi worker Donation: दिलदार निकला केरल का वो बीड़ीवाला, वैक्सीन के लिए 2 लाख रुपए किया दान

कहते हैं कि आपके पास पैसे हो या ना हो दिल बड़ा होना चाहिए। यहां जिस शख्स का जिक्र हो रहा है वो पेशे से बीड़ी बनाते हैं। लेकिन जब अपने चारों तरफ कोरोना महामारी को देखा तो उन्होंने बड़ा फैसला किया जिसकी तारीफ हो रही है। बीड़ी बनाने वाले उस शख्स ने कोविड वैक्सीन की खरीदारी के लिए 2 लाख रुपए दान किए। पढ़ें पूरी खबर-

WhatsApp ग्रुप चलाने वालों को बड़ी राहत, कोई सदस्य आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो संचालक जिम्मेदार नहीं

बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले को बड़ी राहत दी है। कहा है कि अगर कोई दूसरा सदस्य ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उसके लिए ग्रुप संचालक जिम्मेदार नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर