India News in Hindi 29 June: जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हमले के दो दिन बाद, टाइम्स नाउ ने मंगलवार को बताया कि हमले का लक्ष्य ATC टॉवर था। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सिप्ला को मॉडर्ना की वैक्सीन आयात करने की मंजूरी दे दी है वहीं केजरीवाल का 'मिशन पंजाब', बोले-जीते तो पंजाब में सबसे पहले करेंगे ये 3 काम, देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 29 जून) के प्रमुख समाचार:-
[VIDEO] जम्मू ड्रोन हमले में लश्कर का हाथ होने के संकेत, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर था 'ड्रोन' का निशाना
जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हमले के दो दिन बाद, टाइम्स नाउ ने मंगलवार को बताया कि हमले का लक्ष्य ATC टॉवर था। यह ध्यान दिया जा सकता है कि जम्मू हवाई अड्डा, जिसे सतवारी हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय वायुसेना के तहत एटीसी और रनवे के साथ एक नागरिक हवाई अड्डा है। पढ़ें पूरी खबर-
Moderna Vaccine:देश को मिलेगा एक और टीका, सिप्ला को 'मॉडर्ना वैक्सीन' के आयात की DCGI से मंजूरी
देश में जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन का भी आयात हो सकता है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)सिप्ला को मॉडर्ना की वैक्सीन आयात करने की मंजूरी दे दी है ये वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लग सकती है। कंपनी ने भारत में इसकी इजाजत औपचारिक रूप से दरवाजा खटखटाया था। पढ़ें पूरी खबर-
केजरीवाल का 'मिशन पंजाब', बोले-जीते तो पंजाब में सबसे पहले करेंगे ये 3 काम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी यदि पंजाब चुनाव में जीत दर्ज करती है तो वह दिल्ली की तर्ज पर यहां भी लोगों को मुफ्त बिजली मुहैय्या कराएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
Global Cyber Security index: UN की स्टडी में भारत अब 10वें स्थान पर, जानें कहां हैं चीन और पाकिस्तान
ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स में भारत अब 10वें स्थान पर है, जबकि दो साल पहले यह 47वें स्थान पर था। संयुक्त राष्ट्र की ओर से की गई एक स्टडी में साइबर सिक्योरिटी के लिहाज से विभिन्न देशों की रैंकिंग की गई है, जिसमें चीन और पाकिस्तान क्रमश: 33वें और 79वें स्थान पर हैं। पढ़ें पूरी खबर-
GB WhatsApp डाउनलोड कर लिया है तो तुरंत डिलीट करें, हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए ये है क्या
व्हाट्सएप का इस्तेमाल अक्सर वीडियो, फोटो, ऑडियो शेयर करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। यूजर्स की सुविधा के लिए व्हाट्सएप के रोज नए वर्जन पेश किए जा रहे हैं। जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) वर्जन इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
ICC ने किया अधिकारिक ऐलाान, टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई ओर ओमान में होगा
कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जायेगा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यह घोषणा की । इससे एक दिन पहले बीसीसीआई ने संकेत दिया था कि टी20 विश्व कप भारत के बाहर खेला जायेगा। पढ़ें पूरी खबर-
वकील सी शंकरन नायर के कारण दुनिया को पता चली थी जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी
करण जौहर जल्द ही देश के सबसे खूंखार नरसंहार जलियांवाला बाग हत्याकांड पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अदालात में जलियांवाला नरसंहार की सच्चाई को उजागर किया था। करण ने सोशल मीडिया पर नई फिल्म की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर-
इस देश में महिलाओं को एक से ज़्यादा पति रखने का प्रस्ताव पेश, रूढ़िवादी तबके ने किया कड़ा विरोध
दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही पुरुषों को एक से अधिक शादी करने का अधिकार प्राप्त है और अब यहां महिलाओं को भी एक से ज्यादा पति रखने की कानूनी अनुमति देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक अब महिलाएं भी एक से ज्यादा पति रख सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर-
डॉन मुख्तार अंसारी को जेल में चाहिए TV और फिजियोथेरेपी, बोला- सौतेला व्यवहार कर रही है योगी सरकार
एंबुलेंस केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी की जिले की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी की दौरान मुख्तार के वकील रणधीर सुमन ने योगी सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।