Hindi News of 3 August in Hindi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामला, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर मंगलवार को बैठक की जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने और दबाव बनाने के लिए वे एकजुट होकर साझा रणनीति पर काम करेंगे। सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए। भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की 12वें दौर की वार्ता में दोनों देश पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स से सैनिकों को हटाने पर सहमत हुए हैं। यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 3 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
गोगरा हाइट्स से सैनिकों को हटाने पर सहमत हुए भारत-चीन, करीब 4 महीने बाद हुई थी 12वें दौर की वार्ता
भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स इलाके में अपने सैनिकों को हटाने पर सहमत हो गए हैं। पिछले साल शुरू हुए लद्दाख गतिरोध के बाद से यह दोनों पक्षों के बीच गतिरोध वाले क्षेत्रों में से एक था। पढ़ें पूरी खबर
राहुल की साइकिल में कितना दम, ममता-शरद पवार पर पड़ेगी भारी !
राहलु गांधी ने 15 विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनके नेतृत्व में विपक्ष एक जुट कर भाजपा को 2024 में चुनौती दे सकता है। पढ़ें पूरी खबर
CBSE 10th Result 2021: क्लास 10 का रिजल्ट घोषित, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है-How to check
सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 आज यानी 3 अगस्त घोषित कर दिया गया है जिन छात्रों ने पंजीकरण किया है वे अब अपने सीबीएसई दसवीं के परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, cbse.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
ओलंपिक से लौटने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान, PM मोदी ने भारतीय दल को 15 अगस्त पर लाल किले पर बुलाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारतीय ओलंपिक दल को 15 अगस्त पर विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित करेंगे। यहां वो सभी से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय हॉकी टीम के हाथ से निकला सेमीफाइनल लेकिन कांस्य की उम्मीद कायम, बेल्जियम 5-2 से जीता
टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार को भारत और बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने शानदार शुरुआत की लेकिन अंत में टीम लड़खड़ा गई। भारत ने यह मैच 5-2 से गंवा दिया। पढ़ें पूरी खबर
रैपर हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप, पत्नी शालिनी तलवार ने किया कोर्ट केस
बॉलीवुड सिंगर और अभिनेता 'यो यो हनी सिंह' (हिरदेश सिंह) के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने 'घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम' के तहत मामला दर्ज कराया है। मामला आज सुश्री तानिया सिंह के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तीस हजारी कोर्ट के सामने लिस्ट किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
चीन की सबसे बड़ी साजिश में लेफ्ट भागीदार था? लेफ्ट-कांग्रेस ने क्यों टेके घुटने?
पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले की किताब से ऐसे-ऐसे खुलासे हुए हैं जिनसे वामदलों पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इससे सामने आया है कि चीन ने भारत-अमेरिका की न्यूक्लियर डील को रोकने के लिए लेफ्ट दलों का इस्तेमाल किया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।