Hindi Samachar News, 3 जुलाई: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए CM, 15 साल बाद अलग हुए आमिर-किरण

Hindi Samachar, News, 3 जुलाई: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वो कल यानी 4 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे। देश में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आए। इसके साथ यहां पढ़ें प्रमुख खबरें

hindi news
3 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

India News in Hindi 3 july: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने आगाह किया कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद 'खतरनाक दौर' में है जिसके डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं और वक्त के साथ लगातार बदल रहे हैं। वहीं उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दो बार के भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गई और इस दौरान संक्रमण से 738 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गई है। देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 3 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

Uttarakhand CM News: रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के अगले सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे। उत्तराखंड में यह तीसरा बदलाव है। 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को कमान सौंपी गई थी। पढ़ें पूरी खबर

पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक ! यूपी में बीजेपी की जीत के माएने क्या हैं

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया है। कुल 75 जिला पंचायतों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी के खाते में 65 सीटें और सहयोगी दलों को 2 सीट मिली है। पढ़ें पूरी खबर

भारत में टीकाकरण: 21 जून को रिकॉर्ड बनाने पर था पूरा जोर! बाद के आंकड़ों में आई गिरावट से समझ आएगी कहानी

देश में 21 जून को नई टीकाकरण नीति लागू हुई। पहले ही दिन 90 लाख से ज्यादा डोज दी गईं। हालांकि उसके बाद उसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पढ़ें पूरी खबर

Congress Party की अजब मुसीबत अपने ही बन रहे 'परेशानी का सबब', किस किस को मनाएं!

कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और पंजाब में सिद्धू पाजी और कैप्टन साहब की तकरार के बीच राजस्थान से भी ऐसे ही संकेत सामने आ रहें हैं जिससे नेतृत्व चिंता में है। पढ़ें पूरी खबर

15 साल बाद अलग हो रही Aamir Khan- Kiran Rao की राहें, तलाक की Joint Statement में खोली सारी बातें

आमिर खान और किरण राव की शादी 15 साल बाद टूटने जा रही हैं। आमिर खान और किरण राव ने अलग होने  की घोषणा कर दी है। दोनों ने बयान जारी कर कहा है कि वह पिछले कुछ वक्त से अलग होने की तैयारी कर रहे थे। अब दोनों ने ये फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया की हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व पूर्व कप्तान इमरान खान ने दिया बेतुका बयान

पिछले महीने भारत का पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतने का सपना टूट गया। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में एंट्री ली थी, लेकिन केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पढ़ें पूरी खबर

भूमध्‍यसागर में भारत और ग्रीस का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास, तुर्की-पाकिस्‍तान को सख्‍त संदेश [PICS]

तुर्की और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच भारत ने ग्रीस के साथ संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास किया है। इस अभ्‍यास में ग्रीस के फ्रीगेट थेमिस्‍टोकलिस और भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर ने हिस्‍सा लिया। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर