नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सीबीएसई के छात्रों और अभिभावकों के वर्चुअल सेशन में अचानक पहुंच गए और 12वीं की परीक्षा रद्द होने सहित अन्य विषयों पर उनसे चर्चा की। भारत के समग्र सतत विकास लक्ष्य स्कोर में 6 अंकों का सुधार हुआ है। सागर राणा की हत्या के मामले में मुश्किलों में घिरे पहलवान सुशील कुमार के वकील ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। बीसीसीआई, यूएई की मेजबानी में 18 या 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबले आयोजित करा सकता है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं :
अचानक स्टूडेंट्स-पैरेंट्स की मीटिंग में पहुंचे PM मोदी, ऐसा था सबका रिएक्शन, प्रधानमंत्री ने सबसे पूछा-ये सवाल
धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीबीएसई छात्रों और उनके माता-पिता को उस समय चौंका दिया जब वह शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्चुअल सेशन में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों के मुद्दों और चिंताओं को सुना। मीटिंग में अचानक से पीएम मोदी को देखकर सब चौंक गए। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि मैंने आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर
देश के समग्र सतत विकास लक्ष्य स्कोर में 6 अंकों का सुधार, 60 से बढ़कर 66 पर पहुंचा भारत
नीति आयोग ने गुरुवार (03 जून) एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 का तीसरा संस्करण जारी किया गया। इसकी शु्रुआत संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी से वर्ष 2018 में की गई। यह इंडेक्स व्यापक रूप से सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने की दिशा में राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों द्वारा की गई प्रगति का दस्तावेजीकरण और उनकी रैंकिंग निर्धारित करता है। पढ़ें पूरी खबर
UP में नेतृत्व बदलाव की अटकलों को विराम दे गए बीएल संतोष, 3 दिन चला महामंथन, नजरें दिल्ली पर टिकी
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सरकार और संगठन के पदाधिकरियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों और तकरीबन डेढ़ दर्जन मंत्रियों से अलग-अलग मिलकर फीडबैक लिया है। पढ़ें पूरी खबर
9 गोलियां लगने के बाद भी मौत के मुंह से बच निकले थे चेतन चीता, अब कोविड से लड़ रहे हैं जंग
शांति काल में बहादुरी के दूसरे सबसे बड़े सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता की हालत नाजुक बनी हुई हैं। कोविड के बाद चेतन चीता का हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज चल रहा है। कोविड पॉजिटिव होने और ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद चीता के 9 मई को एम्स में लाया गया था। पढ़ें पूरी खबर
सुशील कुमार की जान को खतरा, वकील ने पहलवान के लिए अलग सेल की मांग की
सुशील कुमार के वकील ने अलग सेल की मांग की है। वकील ने कहा कि अगर सुशील कुमार को अन्य कैदियों के साथ रखा तो उनकी जान कभी भी जा सकती है। पहलवान की जान को खतरा है। सुशील कुमार और उनके साथियों ने छत्रसाल विवाद के दौरान सोनू महल और मृतक सागर राणा की खूब पिटाई की थी। महल गैंगस्टर काला जाठेड़ी के रिश्तेदार हैं। पढ़ें पूरी खबर
UAE की मेजबानी में 18 सितंबर से शुरू हो सकता है IPL 2021, इतने डबल हेडर खेले जाने की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यूएई की मेजबानी में 18 या 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबले आयोजित करा सकता है। बीसीसीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है कि आईपीएल 2021 को पूरा कराने के लिए 25 दिन की विंडो मिली है, जिसमें से 8 डबल हेडर मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान से भारत भेजा जा रहा था 54 किलो ड्रग्स, राजस्थान बॉर्डर पर BSF ने की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर के बीकानेर सेक्टर में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप बरामद की है। बीएसएफ द्वारा 54 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई है। कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी पाकिस्तान से की गई थी। यह जब्ती राजस्थान सीमा पर बीएसएफ के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
नशे की लत ने ली जान तो किसी ने लगाई फांसी, बेहद कम उम्र में अलविदा कह गए ये सितारे
फिल्म इंडस्ट्री देखने में जितनी ग्लैमरस लगती है अंदर से उतनी ही अजीब और परेशानी से भरपूर होती है। किसी-किसी को कामयाबी जल्द मिल जाती है तो किसी को लगातार काम में व्यस्त रहने के बाद भी नहीं मिलती है। सुशांत सिंह की मौत का सभी को बड़ा झटका लगा था और आज भी वो सब याद आता है। लेकिन वो अकेला इस इंडस्ट्री में नहीं है, ऐसे कई फेमस सितारें हैं जिन्होंने सुसाइड किया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।