Hindi Samachar, News, 30 मई: पीएम मोदी ने की 'मन की बात', UP में 1 जून से अनलॉक प्रक्रिया

देश
Updated May 30, 2021 | 18:55 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 30 मई: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी आना बाकी है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar
30 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक जून से सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू अभी लागू रहेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स शनिवार को एक छोटे निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि राष्ट्र अपनी पूरी ताकत के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है। वहीं देश में कोविड-19 के एक दिन में 1,65,553 नए मामले सामने आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 30 मई) के प्रमुख समाचार :

दो गज की दूरी या फिर वैक्सीन, हमें ढिलाई नहीं करनी है, यही जीत का रास्ता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों से अपने विचार साझा किए। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 77वीं कड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के इन 20 शहरों में अभी लागू रहेंगे प्रतिबंध, जानें 1 जून से राज्य में क्या-क्या खुलेगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण के चलते राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू में सुबह सात बजे से शाम बजे तक की ढील दी है और अब शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर

कोविड से निधन के बाद रिश्‍तेदारों ने नदी में बहाया शव! सामने आया वीडियो, केस दर्ज

कोविड-19 से निधन के बाद एक शख्‍स के शव को नदी में बहाने की असंवेदनशील घटना सामने आई है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के लिए रिश्‍तेदारों को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

मेहुल चोकसी को वापस लाने की तैयारी, भारत ने प्रत्यर्पण दस्तावेज के साथ निजी विमान डोमिनिका भेजा

भारत ने बैंक से कर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण दस्तावेज के साथ एक निजी विमान को डोमिनिका भेजा है। एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने अपने देश में एक रेडियो शो में इस बारे में बताया। पढ़ें पूरी खबर

46 दिन बाद एक दिन में आए सबसे कम मामले, 24 घंटे में लगीं 30 लाख से ज्यादा डोज, कोरोना-वैक्सीनेशन को लेकर अपडेट

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। लगातार कम हो रहे मामलों से सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। पढ़ें पूरी खबर

Virat Kohli का खुलासा, बताया क्यों वो और Anushka Sharma नहीं दिखाना चाहते बेटी Vamika की झलक

विराट और अनुष्का अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। साल के शुरुआती दिनों में अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसको लेकर वो काफी चर्चा में रही थीं। हालांकि दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा करने से इंकार कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर 

'नींद नहीं आती थी, जागा ही रहता था', रवींद्र जडेजा ने करियर के सबसे बुरे समय की सुनाई आपबीती

धाकड़ ऑलराउंडर  रवींद्र जडेजा ने करियर के उस बुरे समय को याद किया है, जब वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें कोई अंदाज नहीं था कि टीम में वापसी कैसे की जाए। जडेजा लगभग डेढ़ साल तक टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं बना सके थे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर