Hindi Samachar, News, 31 मई: GDP में 2020-21 में 7.3% गिरावट, ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव को बनाया मुख्य सलाहकार

देश
Updated May 31, 2021 | 19:01 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 31 मई: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मौत के आंकड़ों में भी अब कमी आना शुरू हो गया है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 31 may
31 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: भारत में 50 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव को आज सेवानिवृत्ति के बाद बनाया अपना मुख्य सलाहकार बनाया। ईपीएफओ ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर अपने पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को राहत देने के इरादे से पीएफ खाते से दूसरी बार पैसा निकालने की अनुमति दी है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 31 मई) के प्रमुख समाचार :

चौथी तिमाही में 1.6% बढ़ी, वित्त वर्ष 2020-21 में 7.3% रही गिरावट

वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी पर कोरोना कहर रहा। वित्त वर्ष 2020-21 में 7.3% की गिरावट रही। लेकिन अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र से टकराव के बीच ममता बनर्जी का बड़ा दांव- मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को बनाया अपना मुख्य सलाहकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारे मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय आज सेवानिवृत्त हुए; वह अगले तीन साल तक मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार बने रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार- 2021 के अंत तक पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण होगा

केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 2021 के अंत तक पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण किया जाएगा। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि कोविड-19 के टीकों की खरीद को लेकर राज्यों को क्यों अधर में छोड़ दिया गया? पढ़ें पूरी खबर

PF से एडवांस में निकाल सकते हैं पैसा, EPFO ने दी मंजूरी, ये है वजह

सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर अपने पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को राहत देने के इरादे से पीएफ खाते से दूसरी बार पैसा निकालने की अनुमति दी है। पढ़ें पूरी खबर

हवा के जरिये तेजी से फैलता है कोरोना वायरस का यह वैरिएंट, महामारी को लेकर बढ़ी चिंता

हवा के जरिये अगर बीमारियां फैलने लगें तो उसे काबू करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। कोरोना वायरस संक्रमण के एक नए वैरिएंट ने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक नई तरह की चिंता पैदा कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Sunidhi Chauhan ने किया इंडियन आइडल 12 का भंडाफोड़, बताया सारा खेल TRP का है

सुनिधि चौहान ने इंडियन आइडल टीवी शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड सिंगर ने बताया कि आखिर क्यों वो अब शो को जज नहीं करती हैं। पढ़ें पूरी खबर

जब एक यूजर के कमेंट से तिलमिला उठे एमएस धोनी, जबाव में बोले- 'यस सर, कोई टिप्स दे दीजिए सर'

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। हालांकि, धोनी इन प्लेटफॉर्म कम ही एक्टिव रहते हैं और कभी-कभार ही कोई पोस्ट शेयर करते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर