Hindi News of 4 August in Hindi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की उस 9 वर्षीय बच्ची के परिवार से मुलाकात की जिसकी पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहली बार स्वर्ण जीतने का सपना दुनिया की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में 2-1 से जीत के साथ तोड़ दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब एक सप्ताह बाद बसवराज बोम्मई ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमें 29 मंत्रियों को शामिल किया गया है। यहां पढ़ें आज (बुधवार, 4 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल में दर्ज की धमाकेदार जीत, भारत के लिए पक्का किया मेडल
भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा) ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल पक्का कर दिया है। दहिया ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को मात दी। पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी ने ट्विटर पर डाली पीड़ित परिवार की फोटो, NCPCR ने जारी किया नोटिस
दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना से मिली शिकस्त, अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने का है मौका
भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को टोक्यो ओलंपिक्स में सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से पार नहीं पा सकी। भारत को अर्जेंटीना के हाथों 1-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर
राकेश टिकैत ने किसानों के साथ किया धोखा? आंदोलन में पड़ी दरार!
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले आठ महीने से चल रहा है लेकिन किसानों के नाम पर सियासत चमकाई जा रही है। अब किसान गुटों में बंट गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Mutual Fund में हर महीने 20,000 रुपए करें निवेश, 2 लाख रुपए मंथली मिलेगी पेंशन
लोगों की यह चिंता रहती है कि रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम को कैसे सुरक्षित किया जाए। इनकम हर साल महंगाई के अनुरूप बढ़ती रहे। यह संभव हो सकता है अगर आप म्यूचुअल फंड का उपयोग करके उचित निवेश दृष्टिकोण अपनाते हैं। पढ़ें पूरी खबर
हनी सिंह की पत्नी शालिनी का छलका दर्द-'फेंककर मारी शराब की बोतल, कई महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध!'
यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने रैपर के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा कानून के तहत दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की है। पढ़ें पूरी खबर
Karnataka: नए मंत्रिमंडल का गठन, किसी ने गोमूत्र तो किसी ने किसानों के नाम पर ली शपथ
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार दोपहर बेंगलुरु के राजभवन में आयोजित किया गया। सीएम बोम्मई ने पिछले सप्ताह शपथ ली थी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।