India News in Hindi 4 july:उत्तराखंड की कमान अब पुष्कर सिंह धामी के हाथ में, नए मुख्यमंत्री के रूप शपथ ले ली है,उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जुबानी जंग भी तेज हो गई है वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 4 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
उत्तराखंड की कमान अब पुष्कर सिंह धामी के हाथ में, नए मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। उन्होंने राजभवन में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। 45 साल के धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। धामी के अलावा 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर-
लखनऊ: पूर्व CM कल्याण सिंह की हालत बिगड़ी, मिलने अस्पताल पहुंचे योगी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक कल्याण के कान में फोड़े और शऱीर में आई सूजन के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर-
ओवैसी बोले- 2022 में आदित्यनाथ को नहीं बनने दूंगा CM, योगी बोले- चुनौती स्वीकार करता हूं
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जुबानी जंग भी तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं नेता भी पाला बदल रहे हैं। इस जंग में अब ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
केजरीवाल की मांग- इस साल 'भारतीय डॉक्टर' को मिलना चाहिए भारत रत्न
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल 'भारतीय डॉक्टरों' को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “भारतीय डॉक्टर” मतलब सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक। पढ़ें पूरी खबर-
फिलीपीन्स में 92 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 40 बचाए गए
फिलीपीन्स में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत की आशंका है। फिलीपीन्स का सैन्य विमान सी-130 हादसे का शिकार हुआ है, जिसमें यात्रा के दौरान 92 लोग सवार थे। ये सभी सैन्यकर्मी थे। पढ़ें पूरी खबर-
ENG vs IND: चोटिल शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी की चर्चा से भड़के कपिल देव, सेलेक्टर्स को लेकर कह दी बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) की चोट से जूझ रहे हैं। वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। साथ ही फिट ना होने पर सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की चर्चा हो रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: इस किताब से लिया गया था 'तुलसी' का किरदार, सीजेन खान बनने वाले थे मीहिर
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 21 साल पूरे हो गए हैं। टीवी सीरियल की कहानी विरानी परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती थी। शो में तुलसी विरानी के किरदार में घर-घर में पहचान मिली थी। पढ़ें पूरी खबर-
कमाल है! पिताजी ने कर ली बेटे की 'तलाकशुदा पत्नी' संग 'शादी' , RTI से मिली जानकारी तो लड़के के उड़े होश
भारतीय समाज में सास-ससुर का रिश्ता मां-बाप जैसा ही माना गया है और एक बहू के लिए वो उसके माता पिता तुल्य होते हैं वहीं उनके लिए भी बहू बेटी तुल्य होती है लेकिन इस जमाने में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर-
Shocking! ब्लड सैंपल लेने के नाम पर पत्नी, बेटी को दी जहर की सुई, फिर ले ली अपनी जान
मुंबई में 68 वर्षीय एक एनेस्थेटिस्ट ने ब्लड सैंपल लेने के बहाने पत्नी और बेटी को जहर की सुई दे दी और बाद में खुद भी जहर का इंजेक्शन ले लिया, पुलिस को मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।