Hindi Samachar, News,4 जून: कोरोना केस में 68 फीसद की कमी, जूही चावला पर जुर्माना और बड़ी खबरें

Hindi Samachar, News, 4 जून : करीब एक महीने बाद कोरोना के केस में 68 फीसद कमी आई। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने 5जी केस में फटकार के साथ जुर्माना लगाया है । पढ़ें प्रमुख खबरें।

Hindi Samachar of 4 june
4 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : कोरोना महामारी के दौरान शुक्रवार को दो बड़ी खबरें दिल को राहत देने वाली आईं। सात मई के उच्चतम स्तर के बाद कोरोना के केस में 68 फीसद की कमी आई है। इसके साथ ही इंग्लैंड मे फाइजर- माडर्ना की वैक्सीन को 12 से 15 वर्ष के बच्चों लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आरबीआई ने रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव नहीं किया और 2022 के लिए विकास दर 9.5 फीसद पर रहने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा 5जी केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने ना सिर्फ जूही चावला की अर्जी को खारिज कर दिया बल्कि 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं : 

Corona Cases Latest Data: सात मई के बाद कोरोना केस में 68 फीसद की गिरावट, शुभ संकेत

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार दवाई और कड़ाई के फार्मूले पर जोर दे रही है। अप्रैल और मई के महीने में जिस तरह से कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा उसमें कमी आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केसों की संख्या में 68 फीसद की कमी हुई है। इस समय देश में करीब 1 लाख 32 हजार केस है। अब हर रोज आने वाले केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पांच राज्य अभी चिंता की वजह बने हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटेन में 12 से 15 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोनावायरस वैक्सीन, फाइजर को मिली मंजूरी


ब्रिटेन के मेडिसीन रेगुलेटर ने शुक्रवार (04 जून) को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर (Pfizer)/बायोएनटेक (BioNTech) कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी। मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा कि इस फैसले ने कम आयु ग्रुप में सुरक्षा और प्रभावशीलता की "कठोर समीक्षा" का पालन किया और इसका निष्कर्ष यह है कि वैक्सीन का फायदा किसी भी जोखिम से अधिक है। अब तक, यूके में कोविड-19 वैक्सीन को 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयस्कों के लिए अप्रूव किया गया है।पढ़ें पूरी खबर

Juhi Chawla Plea on 5G: जूही चावला पर 20 लाख का जुर्माना- दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट

5जी केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकार जूही चावला को ना सिर्फ फटकार लगाई बल्कि 20 लाख का जुर्माना भी लगाया। अदालत में जूही चावला ने 5जी टॉवर से होने वाले रेडिएशन के संबंध में याचिका लगाई थी। अदालत ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि याचिका ने सिर्फ वाहवाही पाने के लिए इस तरह के कदम को उठाया है। उनके इस कदम से अदालत का कीमती समय बर्बाद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

Punjab Congress Politics: 6 महीने में चुनाव है क्या इसके जरिए अमरिंदर सिंह दे गए संदेश

पंजाब कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीकठाक नहीं है। दरसअल इसके पीछे की वजह यह है कि पंजाब कांग्रेस के दो बड़े नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त समिति के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने समिति के सामने अपनी बात रखने के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो कहा सत्य प्रताणित हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। उसके बाद शुक्रवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह समिति के सामने पेश होेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव होने में अब महज 6 महीने बचे हैं। पढ़ें पूरी खबर

साल 2022 में 9.5 फीसद रहेगी GDP की विकास दर, रेपो रेट में बदलाव नहीं : RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने अहम ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। यह लगातार छठा मौका है जब बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर रखने का फैसला किया जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी बना रहेगा। साथ ही बैंक ने मौजूदा वित्तीय वर्ष अथवा 2022 के लिए जीडीपी की विकास दर संशोधित करते हुए उसे 9.5 प्रतिशत पर रखा है। इसके पहले जीडीपी की विकास दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। पढ़ें पूरी खबर

अब छुट्टियों की वजह से सैलरी में नहीं होगी देरी, 1 अगस्त से बदल जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) 1 अगस्त, 2021 से सप्ताह में सभी दिन उपलब्ध होगा। यानी शनिवार, रविवार या कोई छुट्टी का दिन क्यों न हो NACH काम करता रहेगा। ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम छुट्टियों में भी काम करेगा। इससे आपकी सैलरी छुट्टियों की वजह से नहीं रूकेगी। पढ़ें पूरी खबर


महान क्रिकेटर ने की भविष्‍यवाणी, इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज में 4-0 से मात देगी 'विराट ब्रिगेड'


महान भारतीय बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कार का मानना है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज में विराट कोहली की टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम गुरुवार को यूके पहुंच चुकी है और वहां एकांतवास में है। टीम इंडिया यूके दौरे की शुरूआत न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ करेगी। इसके बाद वो इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर

Bhabiji Ghar Par Hain की अभिनेत्री सौम्या टंडन पर लगा नकली आईडी बनवाने का आरोप, टीवी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी


भाबीजी घर पर हैं की अभिनेत्री रहीं सौम्या टंडन पर COVID-19 वैक्सीन खरीदने के लिए एक नकली आईडी का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि सौम्या ने संदिग्ध और कपटपूर्ण तरीकों से वैक्सीन प्राप्त करने के लिए एक 'एडमिन आइडेंटिटी कार्ड' का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सौम्या टंडन की तस्वीर और नाम के साथ एक फर्जी आईडी भी वायरल हो रही है, जिस पर अब एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर