Hindi Samachar, News, 4 अप्रैल: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, महाराष्ट्र में कई पाबंदियां लागू

देश
Updated Apr 04, 2021 | 19:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 4 अप्रैल: छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए। वहीं कोरोना के चलते महाराष्ट्र में कई पाबंदियां लागू हुईं। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar
4 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या 22 हो गई है जबकि 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए सप्ताहांत में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। इसके अलावा भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 4 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:

तो नक्सलियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में है सरकार! शाह बोले- घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 22 शहीद जवानों के शव मिल चुके हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों में हताहत हुए लोगों का पता लगाया जाना अभी बाकी है, तलाश अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र में कड़ी पाबंदियां, 11 घंटे का नाइट कर्फ्यू, कई चीजों पर लगी रोक

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर 11 घंटे कर दिया है। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है। पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand Fire:आग से धधक रहे हैं जंगल, पिछले कुछ समय में सामने आईं आग की कुछ घटनाएं

उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर आग से धधक उठे हैं नैनीताल के जंगल में लगी आग भीषण रूप लेने लगी है यहां खुर्पाताल (Khurpatal) के पास शनिवार की सुबह से ही लगी आग तेज होती जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़: 22 जवान शहीद, असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त CM बघेल, BJP ने लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए। इस दौरान असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र में कोरोना की लहर सबसे तेज, इन 8 जिलों में बेकाबू हुआ वायरस, परेशान करने वाले हैं यहां के आंकड़े

देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 93 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। लेकिन जिस राज्य ने सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रखी है, वो है महाराष्ट्र। 93,249 नए मामलों में से 49,000 से ज्यादा मामले सिर्फ महाराष्ट्र से आए। पढ़ें पूरी खबर

अक्षय कुमार के बाद गोविंदा का कोरोना टेस्ट भी आया पॉजिटिव, बताई अपनी हालत

अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी रविवार को कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किए गए हैं। अभिनेता ने खुद को क्वारंटीन करने के बाद इस बारे में जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का ये शेर पूरी तरह हुआ फिट, पहले मैच में मचाएगा धमाल: रिपोर्ट

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को आईपीएल 2021 की शुरूआत से पहले एक खुशखबरी मिली है। सीएसके के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिट हो गए हैं और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच खेलेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर