Hindi News of 6 August in Hindi: टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में बजरंग पुनिया सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके। लेकिन कांस्य की उम्मीद अभी बरकरार है। इसके साथ ही भारत सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के नाम पर करने का फैसला किया है। इसके साथ ही अदार पूनावाला का कहना है कि 12 प्लस बच्चों के लिए अक्टूबर तक वैक्सीन आ जाएगी। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 6 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
खेल रत्न का नाम बदला, अब राजीव गांधी नहीं मेजर ध्यान चंद के नाम से जाना जाएगा यह पुरस्कार
सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया है। अब इसे राजीव गांधी खेल रत्न नहीं बल्कि इसे मेजर ध्यान चंद पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। पीएम ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में कहा है कि बहुत लंबे समय से खेल रत्न का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नाम बदलने का फैसला किया गया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के अंत में 'जय हिंद' लिखा है। राजीव गांधी का नाम बदले जाने पर कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम पर सवाल उठा सकती है। पढ़ें पूरी खबर
Bajrang Punia: फाइनल में पहुंचने से चूके बजरंग पूनिया, अभी भी जिंदा हैं पदक की उम्मीद
कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया (Bajrang Punia vs Haji Aliyev Semifinals) सेमीफाइनल में हार गए हैं। 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन और रियो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता अजरबैजान के हाजी अलीव ने बंजरंग को 11-5 से पटखनी दी। हालांकि बजरंग के अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है। पढ़ें पूरी खबर
अक्टूबर में बच्चों के लिए आ सकती है कोरोना वैक्सीन, अदार पूनावाला का दावा
कोरोना लहर की तीसरी आशंका के बीच अच्छी खबर है। देश में जल्द ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बच्चों के लिए वैक्सीन लांच करेगी। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने आज (शुक्रवार) को कहा है कि 12 साल से ज्यादा के उम्र के बच्चों के लिए अक्टूबर में कंपनी वैक्सीन लांच कर सकती है। जबकि उससे छोटे बच्चों के लिए साल 2022 की पहली तिमाही में वैक्सीन आ सकती है। वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसका ऐलान लांचिंग के समय किया जाएगा। जो कि कोवोवैक्स नाम से बाजार में आएगी। पढ़ें पूरी खबर
LAC पर बड़ी पहल : गोगरा पोस्ट इलाके में पीछे हटने लगे भारत-चीन के सैनिक
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने की दिशा में भारत और चीन की तरफ से बड़ी पहल हुई है। दोनों देशों ने बातचीत के बाद बनी सहमति के अनुरूप पूर्वी लद्दाख के लंबित मुद्दों का हल निकालना शुरू कर दिया है। पूर्वी लद्दाख में गोगरा हाइट्स से दोनों देशों ने अपने सैनिक पीछे हटाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि सैनिकों को पीछे हटाने की यह प्रक्रिया 4-5 अगस्त को हुई। अब दोनों ही पक्ष अपने पहले के स्थायी बेस कैंप पर हैं। पढ़ें पूरी खबर
खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस ने शुक्रवार को धमकी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।उत्तर प्रदेश पुलिस को एक अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से एक ऑडियो संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें न केवल सीएम आदित्यनाथ को 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की धमकी दी गई हैबल्कि थर्मल प्लांट को बंद करने की भी चेतावनी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 2021-22 में 9.5 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकार रखा है। ऐसे में ईएमआई पर फौरी राहत नहीं मिलने वाली है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति पेश करते हुए, इस बात का ऐलान किया । रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से साफ है कि आरबीआई अभी एकोमोडेटिव नजरिया बनाए हुए है। इस नजरिए के जरिए आरबीआई का मानना है कि अर्थव्यवस्था में इस समय रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Raj Kundra Case में Sherlyn Chopra से Mumbai Crime Branch की पूछताछ, बड़े खुलासे
Raj Kundra Case Update:अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से राज कुंद्रा केस (Raj Kundra Case) में क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने पूछताछ कर ही ली। कुछ हफ्ते पहले ही पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्नोग्राफी केस में समन जारी जारी किया था। समन मिलने के फौरन बाद शर्लिन ने कोर्ट का रास्ता अपनाया और अग्रिम जमानत की अर्जी डाल दी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।