नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 4.12 लाख नए मामले दर्ज किए गए। इसी दौरान संक्रमण की वजह से 3980 लोगों की जान गई। वहीं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता चौधरी अजित सिंह का बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से निधन हो गया। वह 82 साल के थे। अजित सिंह के बेटे और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 6 मई) के प्रमुख समाचार :-
आरएलडी के मुखिया अजित सिंह का निधन, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताई संवेदना
राष्ट्रीय लोकदल के अध्य्क्ष अजित सिंह का निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। 82 साल की उम्र में चौधरी अजित सिंह ने आखिरी सांस ली। कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
'मेडिकल ऑक्सीजन का बफर बनाएं'; सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अभी से कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खिलाफ तैयारी करने को कहा है। कोर्ट ने मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर
एक्सपर्ट ने बताया-कब आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, बच्चों को लेकर किया सरकार को आगाह
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश अभी झेल ही रहा है कि अब इसके तीसरी लहर और उसके खतरे के बारे में बातें होने लगी हैं। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आनी तय है। इसे टाला नहीं जा सकता लेकिन यह तीसरी लहर कब आएगी, इसके बारे में निश्चित रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पढ़ें पूरी खबर
Coronavirus in India: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, केस 4 लाख के पार, 24 घंटे में 3,980 लोगों की मौत
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अस्पतालों में बेड्स और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है। कोरोना संकट के निपटने में मदद करने के लिए दुनिया के 40 से ज्यादा देश सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली को मिली इतनी ऑक्सीजन, केजरीवाल बोले- Oxygen की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
IPL बबल में कैसे आया कोरोना वायरस? जानिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्या दिया जवाब
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भरोसा दिलाया है कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें सुरक्षित घर भेजा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Suresh Raina ने मेरठ में बीमार मौसी के लिए मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, Sonu Sood बोले- 10 मिनट में पहुंच जाएगा
पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। रोजाना चार लाख के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सुरेश रैना ने गुरुवार दोपहर ट्वीट कर मेरठ में अपनी बीमार मौसी के लिए मदद मांगी तो सोनू सूद ने बिना देर किए मदद का हाथ बढ़ाया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।