Hindi Samachar 06 अक्टूबर: विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत, रामायण के 'लंकेश' का हुआ न‍िधन, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar, 06 अक्टूबर: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने योग्य गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी। पढ़ें आज की अहम खबरें

Hindi Samachar
6 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरे 

Hindi Samachar of 06 October: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति का स्पष्ट तौर पर स्वामित्व देने वाली स्वामित्व योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ताकत को बढ़ाया है और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,833 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,71,881 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,46,687 हो गई, जो 203 दिन में सबसे कम है। यहां पढ़ें (बुधवार, 06 अक्टूबर) दिनभर की अहम खबरें :-

EXCLUSIVE: लखीमपुर हिंसा में अभी तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दिए हर सवाल के जवाब

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि ये काफी संवेदनशील मुद्दा था। सभी शवों का अंतिम संस्कार हो गया है। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

Railway के लाखों कर्मचारियों को मिला 78 दिन के बोनस का तोहफा; जानिए कितने पैसे आएंगे खाते में

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे के गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर

क्या है स्वामित्व योजना, जिस पर मोदी सरकार लगा रही है दांव, चुनाव में करेगी कमाल !

शुरुआती चरणों में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और राजस्थान के कुछ गांवों में लागू किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

कश्मीर में 10 हजार हिंदू और कश्मीरी पंडित, 'बिंद्रू साहब' की हत्या से खौफ फैलाने की कोशिश

1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए हमलों के बाद 77 हजार परिवार यानी करीब 3 लाख लोग कश्मीर छोड़कर चुके हैं। जिनके पुर्नवास की कोशिश मौजूदा सरकार कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

कौन था Aryan Khan के साथ सेल्फी लेने वाला 'अनजान' शख्स? कांग्रेस और एनसीपी ने NCB से पूछे सवाल

ड्रग केस में एनसीबी की हिरासत के दौरान आर्यन खान के साथ इस शख्स की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब पता चला है कि यह शख्स एनसीबी का कर्मचारी नहीं था, इसे लेकर नवाब मलिक ने सवाल उठाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

नहीं रहे 'रामायण' के रावण अरविंद त्रिवेदी, 82 की उम्र में ली आखिरी सांस

रामानंद सागर द्वारा बनाए गए मशहूर धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंंद त्रिवेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 82 साल की उम्र में मंगलवार रात उनका निधन हो गया। पढ़ें पूरी खबर

क्या क्रिकेट के बाद बॉलीवुड का रुख करेंगे? MS Dhoni ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद क्या करेंगे? जब उनसे एक फैन ने पूछा कि क्या वो बॉलीवुड में जाएंगे, तो इस पर धोनी ने दिलचस्प जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर