Hindi Samachar of 1 December: दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटाने का फैसला किया, जिससे राजधानी में इस वाहन ईंधन की कीमत में करीब आठ रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी। भारत में कोविड-19 के 8,954 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,96,776 हो गई। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 1 दिसंबर) की अहम खबरें।
दिल्ली में इतना सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया VAT
दिल्ली सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दामों में आठ रुपये तक की कमी कर दी है। केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर VAT घटाने पर फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी से दिया इस्तीफा
शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
'UPA क्या है? अब यूपीए नहीं है'; ममता बनर्जी के निशाने पर कांग्रेस, क्या दीदी बन पाएंगी विपक्ष का चेहरा?
ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर दो टूक अंदाज में तंज कसा और उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए। ममता ने NCP चीफ शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA को लेकर कहा कि अब यूपीए नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव ने कहा- AIMIM से नहीं होगा गठबंधन, छोटी पार्टियों से गठबंधन लगभग पूरा
चुनावी माहौल के बीच अखिलेश यादव ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए बताया कि यूपी चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से कोई गठबंधन नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर
Delhi: महिला की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस कर रही जांच
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें लोगों के एक समूह को लाठी-डंडों से महिला को पीटते देखा जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर
आलिया भट्ट के लहंगे में रणबीर कपूर ने मारी 'लात'? भड़के फैंस बोले-'इससे शादी मत करो'
बी टाउन यानी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर है और सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर्स अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर इंटरनेट यूजर्स के बीच दोनों चर्चा में हैं लेकिन वजह इस बार कुछ अलग है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब किंग्स ने खोला केएल राहुल के खिलाफ मोर्चा, शिकायत कर दी नियमों की दुहाई
आईपीएल 2022 की नालामी से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद पंजाब किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।