Hindi Samachar of 1 January: साल 2022 के पहले दिन का जहां पूरी दुनिया में उत्साह व उमंग के साथ स्वागत किया गया, वहीं कुछ परिवारों के लिए यह दिन कहर बनकर आया, जब उन्होंने जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में अपनों को खो दिया। इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। वहीं हरियाणा के भिवानी में माइनिंग साइट पर हुए हादसे में दो लोगों की जान चली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले दिन को किसानों को समर्पित करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी की। यूपी में चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत का ओपिनियन पोल आया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 1 जनवरी) की अहम खबरें :
माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत, चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ हादसा
आस्था के केंद्र माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 26 अन्य घायल हो गए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। मृतकों की लिस्ट जारी कर दी गई है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा के भिवानी में माइनिंग साइट पर बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत, मलबे में दबे 12 वाहन
हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम प्रखंड के दादम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से करीब एक दर्जन वाहन और वहां पर काम करने वाले लोग दब गए हैं बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, हादसे के बाद वहां हड़कंप की स्थिति है, वहां प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में जुटा है। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने जारी की PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त, कहा- नए साल में कोविड के खिलाफ मजबूती से लड़ेगा देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले दिन (शनिवार, 1 जनवरी) पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी कर अन्नदाताओं को नए साल का बड़ा तोहफा दिया। इसका लाभ करीब 10.09 करोड़ किसानों को मिलेगा, जबकि योजना के तहत लगभग 20,900 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। किसान इसे लेकर स्टेटस पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज चुनाव हुए तो UP में किसकी बनेगी सरकार, जानिए क्या कहता है Times Now नवभारत को ओपिनयन पोल
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत VETO ने एक सर्वे किया है। वोट मीटर का यह सर्वे बड़ी संख्या में लोगों की राय लेकर तैयार किया है। यह सर्वे यूपी के चार हिस्सों में अलग अलग तरीके से किया गया है। रिपोर्ट में जो लोगों की राय सामने आ रही है वो बीजेपी के लिए काफी हद तक सकून देने वाली है। यूपी की सभी 403 सीटों का का सर्वे किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
बच्चों के Vaccination के लिए तैयार है दिल्ली! स्वास्थ्य मंत्री बोले- हर दिन 3 लाख बच्चों का हो सकता है टीकाकरण
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के पास हर दिन 15 से 18 वर्ष की आयु के 3 लाख बच्चों का टीकाकरण करने की क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में कोविड के 1,796 नए केस दर्ज किए हैं और पॉजिटिविटी रेट 2.44 प्रतिशत था लेकिन अच्छी बात यह है कि कल एक भी मौत नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, UP में सरकार बनने पर किया 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा, किसानों के लिए भी की घोषणा
देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर शोर से चल रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है। अखिलेश ने वादा किया है कि यदि 2022 में उनकी सरकार बनती है सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसाों को भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
SA vs IND: 4 साल में पहली बार होगा ऐसा, विराट कोहली ने शायद इसकी कल्पना भी नहीं की थी
भारतीय टीम पिछले सारे विवादों को पीछे छोड़ते हुए अब नए साल में नई शुरूआत करने को तैयार है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
जनवरी में OTT पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, इस दिन रिलीज होगी दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां'
बीते दो वर्ष में ओटीटी पर एक से एक शानदार फिल्म रिलीज हुई हैं और ओटीटी मनोरंजन की मुख्य धारा में आ गया है। अब साल 2022 में भी ओटीटी पर कई शानदार फिल्में और वेबसीरीज दस्तक देने वाली हैं। साल के पहले महीने यानि जनवरी में भी कई शानदार फिल्में और वेबसीरीज ओटीटी पर आएंगी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।