Hindi Samachar 10 May: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल खूंटी में मनरेगा के पैसों की कथित हेराफेरी से जुड़े धन शोधन के मामले सहित अन्य आरोपों में पूछताछ के लिए मंगलवार को रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे असम से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) को हटा लिया जाएगा। संतूर को विश्व भर में पहचान दिलाने वाले संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का यहां मंगलवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शर्मा 84 वर्ष के थे। शिशुओं के साथ सफर कर रहे यात्रियों के लिए रेल यात्रा को आरामदेह बनाने के मकसद से रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर लखनऊ मेल की निचली बर्थ में मुड़ने योग्य ‘बेबी बर्थ’ लगाई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
ज्ञानवापी के तहखाने की EXCLUSIVE तस्वीर जो आज तक आपने देखी नहीं होगी
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के मुद्दे पर कुछ मुस्लिम पक्षकारों को कोर्ट कमिश्नर से ऐतराज है। इन सबके बीच हम आपके सामने कुछ ऐसी तस्वीरों को पेश करेंगे जिसे आज तक किसी ने देखा नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर
खालिस्तान के नाम पर पंजाब को फिर सुलगाने की कोशिश ! कौन रच रहा है साजिश
पिछले कुछ समय से पंजाब में हो रही है वारदातें और उसके बाद हरियाणा में नाकाम हुई आतंकी साजिश के खुलासे साफ हो गया है कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक स्लीपर सेल एक्टिव हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
महिलाओं को रेलवे ने दिया तोहफा, अब बच्चों के साथ यात्रा करने वालों को मिलेगा बेबी बर्थ
मदर्स डे के मौके पर भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ रेल में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। अब छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए नए डिजाइन की बेबी बर्थ तैयार किया गया हैं। फिलहाल प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत लखनऊ मेल के थर्ड एसी के डब्बे में बेबी बर्थ बनाया गया हैं। पढ़ें पूरी खबर
श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे की फैमिली का रेस्क्यू, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से बचाया गया
श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प में अब तक 8 लोग मारे गए हैं। इस बीच सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के परिवार को रेस्क्यू किया है। पढ़ें पूरी खबर
तजिंदर पाल बग्गा को राहत, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक लगाई रोक
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दी है।पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा को राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर
मंगोलपुरी में चला MCD का बुलडोजर, हिरासत में लिए गए APP विधायक अहलावत
राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है। मंगलवार को उत्तर दिल्ली नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मंगोलपुरी पहुंची। यहां सड़क किनारे हुए अवैध निर्माण को हटाया गया। पढ़ें पूरी खबर
''सीईओ भी टीम सेलेक्शन में शामिल होते हैं'', आखिर KKR के कप्तान से कौन सा सवाल पूछा गया, जिसपर हो गया हंगामा
आईपीएल के 2022 सत्र से बाहर होने की कगार पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 रन से मिली जीत के बाद आये बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रबंधन के अत्यधिक दखल से प्रदर्शन ग्राफ गिरा है। पढ़ें पूरी खबर
सिंगापुर में बैन हुई The Kashmir Files, कहा-'समुदायों के बीच फैला सकती है नफरत'
द कश्मीर फाइल्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, विदेश में भी फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब सिंगापुर ने द कश्मीर फाइल्स पर बैन लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।