Hindi Samachar 10 अक्टूबर: भारत-चीन 13वें दौर की वार्ता, केंद्र ने कोयला संकट के दावों को नकारा, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, 10 अक्टूबर: पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन विवाद के बीच दोनों देशों ने आज 13वें दौर की वार्ता की। केंद्र सरकार ने कोयला संकट के दावों को खारिज किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar
10 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 10 October: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की स्थिति अब तक दूर नहीं हुई है। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच रविवार को 13वें दौर की वार्ता की। केंद्र सरकार ने कोयला संकट को लेकर किए जा रहे दावों को खारिज किया है। भारत के खिलाफ ISIS की साजिश के मामले में NIA ने जम्‍मू कश्‍मीर में 16 स्‍थानों पर छापेमारी की है। आर्यन खान केस में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख खान के प्रति समर्थन जताया है। यहां पढ़ें दिनभर (रविवार, 10 अक्‍टूबर) की अहम खबरें:

आखिर कब सुलझेगा LAC विवाद? भारत-चीन के बीच आज 13वें दौर की बातचीत, हॉट स्प्रिंग्स पर गतिरोध दूर करने पर जोर

पूवीं लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी सीमा विवाद के बीच भारत और चीन के बीच 13वें दौर की बातचीत हुई। इसमें हॉट-स्प्रिंग पर गतिरोध दूर करने पर जोर दिया गया। भारत पहले ही साफ कर चुका है कि LAC पर स्थिति में एकतरफा जबरन बदलाव किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर

जोखिम लेकर फैसले करते हैं मोदी, सर्जिकल-एयर स्ट्राइक, 370, तीन तलाक जैसे फैसले मजबूत प्रधानमंत्री ही कर सकता है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद टीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले गुजरात और फिर देश के लिए कई बड़े-बड़े काम किए। उन्होंने भाजपा को भी मजबूत करने का काम किया। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र ने कोयला संकट के दावों को नकारा, ऊर्जा मंत्री RK सिंह ने ली अहम बैठक, बोले- गलत मैसेज से कन्फ्यूजन हुआ

कुछ राज्यों में कोयला संकट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिना आधार के ये पैनिक इसलिए हुआ क्योंकि गेल ने दिल्ली के डिस्कॉम को एक मैसेज भेज दिया कि वो बवाना के गैस स्टेशन को गैस देने की कार्रवाई एक या दो दिन बाद बंद करेगा। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी की किसान न्‍याय रैली, केंद्र व यूपी सरकारों पर जमकर बरसीं

कांग्रेस नेता प्र‍ियंका गांधी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को किसान न्‍याय रैली आयोजित की, जिस दौरान वह यूपी और केंद्र की सरकारों पर जमकर बरसीं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकारों के रवैये को देखते हुए पीड़‍ितों के लिए न्‍याय की उम्‍मीद नहीं रह गई है। पढ़ें पूरी खबर

जम्‍मू कश्‍मीर में 16 स्‍थानों पर NIA की छापेमारी, ISIS-वॉयस ऑफ हिंद, बठिंडी IED रिकवरी केस से जुड़ा है मामला

NIA ने जम्‍मू कश्‍मीर में प्रॉपगैंडा मैगजीन 'वॉयस ऑफ हिंद' को लेकर 16 स्‍थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने के लिए युवाओं को भड़काने की ISIS की साजिश से जुड़े मामले में की गई है। पढ़ें पूरी खबर

दक्षिण मध्य रेलवे पर पहली बार दौड़ी लंबी दूरी की ट्रेन 'त्रिशूल' और 'गरुड़', जिसमें में हैं 177 वैगन, देखें VIDEO

भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे पर पहली बार दो लंबी दूरी की मालगाड़ियों 'त्रिशूल' और 'गरुड़' का सफलतापूर्वक संचालन किया है। मालगाड़ियों की सामान्य संरचना से दोगुनी या कई गुना बड़ी, लंबी दूरी की यह रेल महत्वपूर्ण सैक्‍शनों में क्षमता की कमी की समस्या का एक बहुत प्रभावी समाधान प्रदान करती हैं। पढ़ें पूरी खबर

AUSW vs INDW: भारतीय महिला टीम को तीसरे टी20 में भी मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 149 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर

शाहरुख खान के सपोर्ट में आए शेखर सुमन, कहा- '11 साल का बेटा खोया, तब किंग खान बने थे हमदर्द'

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए हैं। ऋतिक रोशन, सुजैन खान, पूजा भट्ट समेत कई सेलिब्रिटी ने किंग खान के इस मुश्किल वक्त में उनका हौसला बढ़ाया। अब शेखर सुमन ने भी किंग खान को सपोर्ट करते हुए बताया कि जब उनके बेटे की मौत हुई थी तब शाहरुख खान ने उनका हाल पूछा था। पढ़ें पूरी खबर 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर