Hindi Samachar 11 August: 'मुफ्त की रेवड़ी' और कल्याणकारी योजनाओं में अंतर करने की जरूरत, 'फ्रिबीज' पर सुनवाई के दौरान SC की टिप्पणी, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुलाया है। China ने फिर दिखाया अपना असली रंग, UN में जैश आतंकी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को किया बाधित, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू ने शपथ दिलाई, PM रहे मौजूद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद का शपथ दिलाई इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट के सभी सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित विपक्ष के कई नेता उपस्थित रहे। पढ़ें पूरी खबर-
PM Modi ने दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री की पाकिस्तानी बहन बोलीं- वह हर बार भारत के पीएम बने
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम मंत्रियों ने देशवासियों को बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर-
'मुफ्त की रेवड़ी' और कल्याणकारी योजनाओं में अंतर करने की जरूरत, 'फ्रिबीज' पर सुनवाई के दौरान SC की टिप्पणी
'फ्रिबीज' के विरोध में अर्जी दायर करने वाले वकील उपाध्याय ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत में कहा कि मुफ्त की रेवड़ियां बाटने से सरकारों के राजस्व को काफी नुकसान पहुंच रहा है। हमने इस पर रोक लगाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर-
Bengal Coal Scam:'कोयला तस्करी' मामले में पश्चिम बंगाल के आठ IPS अधिकारी दिल्ली तलब, ED का सख्त एक्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुलाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि जिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ईडी ने तलब किया है, उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु भी शामिल हैं पढ़ें पूरी खबर-
China ने फिर दिखाया अपना असली रंग, UN में जैश आतंकी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को किया बाधित
भारत ने मई 2019 में संयुक्त राष्ट्र में एक बड़ी राजनयिक जीत हासिल की थी, जब वैश्विक निकाय ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ‘‘वैश्विक आतंकवादी’’ घोषित कर दिया था। ऐसा करने में भारत को करीब एक दशक का समय लग गया था। पढ़ें पूरी खबर-
सरकार का बड़ा फैसला, गौतम अडानी को मिली Z प्लस सिक्योरिटी
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने देश के बड़े उद्योगपति और सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) की सिक्योरिटी पर बड़ा फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर-
उर्वशी रौतेला ने किया 'मिस्टर RP' का जिक्र तो भड़क उठे ऋषभ पंत? बोले- झूठ की लिमिट होती है, पीछा छोड़ बहन
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में 'मिस्टर आरपी' का जिक्र किया है, जिसे ऋषभ पंत से जोड़ा जा रहा है। वहीं, पंत की एक डिलीटिड पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। पढ़ें पूरी खबर-
प्लेन के अंदर सिगरेट पीते हुए बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्लेन के अंदर सिगरेट पीते नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Raksha Bandhan 2022 : रुपाली गांगुली से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सेलेब्स ने इस अंदाज में मनाया राखी का त्योहार
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। भाई- बहन के लिए ये त्योहार बेहद खास होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं भाई बहन को गिफ्ट देता है। राखी का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। आपके चेहते टीवी स्टार्स ने भी इस दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।