Hindi Samachar 11 जुलाई: भारी बारिश के बाद देश के कई इलाके हुए बेहाल,श्रीलंका में 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव

Hindi Samachar 11 July: श्रीलंका में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा वहीं अब बाबा बर्फानी का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, जम्मू से यात्रा शुरू करने की इजाजत मिली, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

NEWS WRAP 11 July 2022
Hindi Samachar 11 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 11 July, 2022: भारी बारिश की वजह से इस समय पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत मची हुई है। गुजरात के अहमदाबाद, सौराष्ट्र, वलसाड में हालात गंभीर है वहीं गोवा में कांग्रेस में एक बार फिर बगावत की बयार शुरू हो गई है। खबर है कि गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है वहीं उद्धव गुट को राहत नहीं, महाराष्ट्र मामले पर तत्काल सुनवाई करने से SC का इंकार, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Rain Updates: भारी बारिश के बाद देश के कई इलाके हुए बेहाल, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, हर जगह बढ़ी लोगों की दिक्कतें

भारी बारिश की वजह से इस समय पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत मची हुई है। गुजरात के अहमदाबाद, सौराष्ट्र, वलसाड में हालात गंभीर। वहीं कर्नाटक और तेलांगना में भी जमकर बारिश हो रही है।  पढ़ें पूरी खबर-

Goa: बागियों के खिलाफ कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, माइकल लोबो से छीना नेता प्रतिपक्ष का पद

गोवा में कांग्रेस में एक बार फिर बगावत की बयार शुरू हो गई है। खबर है कि गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और इनमे से कुछ विधायक सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात कर चुके हैं।  पढ़ें पूरी खबर-

Sri Lanka: श्रीलंका में 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, बुधवार को इस्तीफा देंगे गोटबाया राजपक्षे

श्रीलंका में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के शहरी विकास और आवास मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा। पढ़ें पूरी खबर-

Supreme Court : उद्धव गुट को राहत नहीं, महाराष्ट्र मामले पर तत्काल सुनवाई करने से SC का इंकार

उद्धव ठाकरे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई हैं। पहली अर्जी 16 विधायकों की अयोग्यता से जुड़ी हुई है जबकि दूसरी याचिका शुक्रवार को दायर हुई। इस अर्जी में ठाकरे गुट ने राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है।  पढ़ें पूरी खबर-

Amarnath Yatra : अब बाबा बर्फानी का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, जम्मू से यात्रा शुरू करने की इजाजत मिली

अमरनाथ धाम में पूजा की इजाजत मिल गई है, शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास आए सैलाब की वजह से यात्रा रुक गई थी और श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब श्रद्धालुओं के जत्थे को जम्मू से अमरनाथ के लिए यात्रा शुरू करने एवं गुफा में बाबा बर्फानी का दर्शन करने की अनुमति दे दी गई है। पढ़ें पूरी खबर-

RBI ने उठाया बड़ा कदम, भारतीय रुपये में होगा इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट

रुपये में इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक एक मैकेनिज्म स्थापित कर रहा है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बैंकों को पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होगी। पढ़ें पूरी खबर-

अनिल कपूर बन गए नाना? जानें क्या सोनम कपूर ने अपने फैंस से छुपाई डिलीवरी की खबर 

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है जिसमें अदाकारा को एक न्यू बॉर्न बेबी के साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग इस सोच में पड़ गए हैं कि क्या अदाकारा ने अपनी डिलीवरी की खबर सब से छुपाई है?  पढ़ें पूरी खबर-

प्रभात जयसूर्या की फिरकी के सामने कंगारुओं ने किया सरेंडर, श्रीलंका ने पारी के अंतर से जीता दूसरा टेस्‍ट

प्रभात जयसूर्या की घातक स्पिन की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया को एक पारी और 39 रन के अंतर से हराया। श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर की। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर