Hindi Samachar 11 September: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने डीटीसी द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में घोर अनियमितता/भ्रष्टाचार के मामले में मिली शिकायत सीबीआई को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा दावा किया है। कहा कि उन्हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा। गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को पार्टी के सभी पदों और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्ने के लेटर में उन्होंने पार्टी को 'पूरी तरह से नष्ट' करार दिया ,यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
केजरीवाल Vs LG का नया चैप्टर! उपराज्यपाल ने कथित लो फ्लोर बस घोटाले की शिकायत CBI को भेजी
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने डीटीसी द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में घोर अनियमितता/भ्रष्टाचार के मामले में मिली शिकायत सीबीआई को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एलजी कार्यालय ने बताया कि मुख्य सचिव के प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर-
Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने बारामूला में रैली के दौरान कहा, 10 दिन में नई पार्टी का करूंगा ऐलान
गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को पार्टी के सभी पदों और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्ने के लेटर में उन्होंने पार्टी को 'पूरी तरह से नष्ट' करार दिया। पढ़ें पूरी खबर-
संकेत थे...नहीं बोलूंगा केंद्र के खिलाफ तो बना दिया जाऊंगा VP- सत्यपाल मलिक का दावा; राहुल गांधी की यूं की तारीफ
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा दावा किया है। कहा कि उन्हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा। शनिवार (10 सितंबर, 2022) को राजस्थान के झुंझुनू शहर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी की तारीफ भी की। बोले कि वह ठीक काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Swaroopanand Saraswati: नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; रामंदिर के लिए लड़ी थी लड़ाई
द्वारका शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है। वो 99 साल के थे। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के श्रीधाम आश्रम में दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। पढ़ें पूरी खबर-
COVID पर लापरवाही पड़ेगी भारी! बोले WHO चीफ- कोरोना से हर 44 सेकंड में जा रही एक जान
हिंदुस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की सुस्त पड़ती चाल के बीच मास्क और दो गज दूरी का पालन करते रहें। साथ ही इस वायरस को हल्के में बिल्कुल भी न लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीफ ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेताया है कि वैश्विक स्तर पर हर 44 सेकेंड में अभी भी एक शख्स की जान कोविड-19 के चलते हो रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Pakistan में बाढ़ की तबाही के बीच 'हिंदू मंदिर' ने दी बाढ़ प्रभावित मुस्लिमों और उनके पशुओं को शरण
बलूचिस्तान के कच्छी जिले में बसा छोटा गांव जलाल खान अभी भी बाढ़ से जूझ रहा है, बाढ़ ने घरों को तबाह कर दिया और बड़े पैमाने पर तबाही मचा दी है।डॉन की रिपोर्ट के मुताकिब, नारी, बोलन, और लहरी नदियों में बाढ़ के कारण गांव बाकी प्रांत से कट गया था, जिससे दूरदराज के इलाके के निवासियों को खुद अपनी देखभाल के लिए छोड़ दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर-
Private और Government Sector के कर्मचारियों की बढ़ेगी Retirement Age? जानिए क्या है तैयारी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन देश में सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के पक्ष में है। ईपीएफओ का मानना है कि इससे देश में पेंशन प्रणाली (Pension System) की व्यवहार्यता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही पर्याप्त सेवानिवृत्ति लाभ दिया जा सकेगा। यह जानकारी हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दी गई है। पढ़ें पूरी खबर-
Pakistan vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2022 Final: निसांका लौटे पवेलियन, श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में टकरा रही हैं। दोनों की भिड़ंत दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है। पाकिस्तान की आजम के हाथों में है जबकि श्रीलंका की बागडोर दासुन शनाका के पास है। पढ़ें पूरी खबर-
शुभमन गिल को वाकई में डेट कर रहीं सारा अली खान? क्रिकेटर के दोस्त ने दी बड़ी हिंट
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और अभिनेत्री सारा अली खान के डेटिंग की अफवाहें तब से चर्चा में हैं जब से दोनों को डिनर करते देखा गया था। शुभमन और सारा दोनों अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Sidhu Moose Wala के हत्यारों की फिल्मी कहानी! एक कॉल से चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए कैसे?
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के लगभग 100 दिन बाद कथित रूप से केस में शामिल छठे और आखिरी शूटर दीपक मुंडी को धर दबोचा गया। इन कथित हत्यारों की कहानी कुछ-कुछ फिल्मों से मिलती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक कॉल की मदद से तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ सके। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।