Top News of 12 January: सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के साथ दृढ़ता एवं मजबूत तरीके से निपटना जारी रखेगी और वह क्षेत्र में सर्वोच्च स्तर की अभियान संबंधी तैयारियां रख रही है। केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में करीब 300 जिलों में कोरोना वायरस के लिए नमूनों की जांच में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत है, वहीं महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 12 जनवरी) की अहम खबरें :
UP: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान का भी योगी कैबिनेट से इस्तीफा, अखिलेश यादव ने किया सपा में स्वागत, तस्वीर शेयर की
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और बड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारत में कोविड के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही, 9,55,319 एक्टिव केस हुए, पॉजिटिविटी रेट 11% से ज्यादा
कोविड-19 के मामलों में दुनियाभर में तेजी देखी जा रही है; पूरी दुनिया में एक दिन में संक्रमण के मामलों में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि 10 जनवरी को 31.59 लाख थी। इस समय भारत में 300 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है। पढ़ें पूरी खबर
एकतरफा जांच समिति पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जांच नहीं कर सकती है-सुप्रीम कोर्ट
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक के मामले में सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी को लेकर विस्तृत आदेश सामने आ गया है। टाइम्स नाउ नवभारत के पास सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की कॉपी है। पढ़ें पूरी खबर
समय पर तैयार होगा थियेटर कमान, आतंक को दे रहे मुंहतोड़ जवाब : सेना प्रमुख
गत चार दिसंबर को नागालैंड में सेना के ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक जो भी सुधारात्मक एवं दंडात्मक उपाय होंगे उसे लागू किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
चेतावनी:भारत में 30 फीसदी युवा नीट कैटेगरी में, जानें कैसे रोजगार पर पड़ता है असर
आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज भारत का युवा वैश्विक संपन्नता की इबारत लिख रहा है। नए भारत का यही मंत्र है कि जुट जाओ और जंग जीतो। पढ़ें पूरी खबर
ICC Test Ranking: उस्मान ख्वाजा ने लगाई बड़ी छलांग, जानिए क्या है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हाल
चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। रोहित के 781 रेटिंग अंक हैं जबकि कोहली 740 अंक लेकर शीर्ष 10 में बने हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अर्जुन कपूर संग टूटा मलाइका अरोड़ा का रिश्ता! रोमांटिक तस्वीर शेयर कर एक्टर ने ठुकराई सभी अफवाहें
खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में से एक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने इन सभी अफवाहों को ठुकरा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।