Hindi Samachar 12 June: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए अधिकृत किया। जमाअत-ए-उलमाए हिंद ने असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी पर बड़ा हमला किया है, कहा कि ओवैसी, मदनी जैसे लोगों ने बच्चों को भड़काया है। मुस्लिम के नाम पर मलाई खा रहे हैं। दोनों के खिलाफ फतवा जारी करेंगे। प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ। बेटी आफरीन के कमरे से पाकिस्तान की रिसर्च रिपोर्ट बरामद हुईष रिपोर्ट में गजवा ए हिंद लागू कराने की बात है। उत्तर प्रदेश में हिंसा को लेकर अब तक 9 जिलों में 13 FIR हुईं और 306 गिरफ्तार हुए। कानपुर हिंसा में आरोपी पूर्व एसपी नेता निजाम कुरैशी और हयात को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप का घर ढहा रहा योगी सरकार का बुलडोजर-VIDEO
प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलाया जा रहा है, इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA)ने 11 बजे तक का समय दिया था, उसके बाद धवस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है, जावेद पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है पीडीए ने इस बाबत नोटिस चस्पा किया है। पढ़ें पूरी खबर
इस्लाम का तकाजा है, नबी की तरह दिल दिखाए, नूपुर शर्मा को दे देनी चाहिए माफी: जमात उलेमा ए हिंद
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा पर मुस्लिम संगठन जमात उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना सुहैब कासमी ने कहा कि इस्लाम का तकाजा है कि उन्हें माफी दे देनी चाहिए, अगर नबी होते तो वह माफ कर देते जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है। पढ़ें पूरी खबर
हिंसा: यूपी में अब तक 306 आरोपी गिरफ्तार, एडीजी बोले-पूरे प्रदेश में स्थिति सामान्य, सोशल मीडिया पर नजर
पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद हुई हिंसा पर यूपी पुलिस कार्रवाई कर रही है। लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अब तक 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रदेश में स्थिति सामान्य है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव ने थाने के अंदर लोगों की पिटाई का वीडियो किया शेयर, कहा-उठने चाहिए ऐसे हवालात पर सवाल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार रात एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें कुछ पुलिसवाले कुछ लोगों को लॉकअप में पीटते दिख रहे हैं। अखिलेश यादव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल। पढ़ें पूरी खबर
लद्दाख में सैन्य गतिरोध के लिए चीन ने भारत को ठहराया जिम्मेदार, रक्षा मंत्री वेई फेंगे ने कहा- हम पड़ोसी अच्छे संबंध रखना समझदारी
चीन के रक्षा मंत्री ने भारत और चीन के बीच चल रहे टकराव के लिए सीधे तौर पर भारत को जिम्मेदार बताया है। सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग 2022 के पांचवें सत्र को संबोधित करते हुए चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने कहा कि चीन और भारत पड़ोसी हैं और उनके लिए अच्छे संबंध रखना समझदारी है। पढ़ें पूरी खबर
उमरान मलिक को परखने का सही समय कौन-सा है? दिलीप वेंगसरकर ने रखी अपनी बेबाक राय
भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। जम्मू के तेज गेंदबाज मलिक ने आईपीएल 2022 में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के सदस्य हैं। पढ़ें पूरी खबर
सिद्धांत चतुर्वेदी संग रिलेशनशिप में हैं नव्या नवेली नंदा? इस पोस्ट से तेज हुईं अफेयर की चर्चा
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया जिसका कनेक्शन फैंस ने नव्या नवेली नंदा संग निकाल लिया। इसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।