Hindi Samachar 12 मार्च: EPFO ने घटाई ब्‍याज दर, NEET कट-ऑफ में गिरावट, पंजाब में AAP ने पेश किया दावा

Hindi Samachar 12 March: EPFO ने पीएफ जमा पर ब्‍याज दर में कटौती का ऐलान किया है। NEET PG 2021 के कट-ऑफ में बदलाव किया गया है, पर्सेंटाल में 15 फीसदी कमी की गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भगववंत मान ने राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
12 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 12 March: ईपीएफओ के केंद्रीय न्‍यासी बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ जमा पर 8.10% ब्याज दर के रूप में मंजूरी दी है, जो चार दशकों में सबसे कम है। NEET PG 2021 की संशोधित कट-ऑफ जारी की गई है। सभी श्रेणियों के लिए पर्सेंटाइल 15 फीसदी कम किया गया है। पंजाब में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने यहां सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सपा में अखिलेश यादव और आजम खान के विधायक पद से इस्‍तीफा देने की चर्चा है। यूक्रेन में रूस की सेना राजधानी कीव के पास पहुंच गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

EPFO ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, ब्याज दर घटाकर की चार दशक में सबसे कम

ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2021-22 के लिए पीएफ जमा पर 8.10% ब्याज दर के रूप में मंजूरी दी है, जो चार दशकों में सबसे कम है। ईपीएफओ ने 1977-78 में ब्याज दर के रूप में 8.0% जमा किया था। तब से, यह या तो 8.25% था या उससे अधिक हो गया था। पढ़ें पूरी खबर

म‍िशन गुजरात पर पीएम मोदी, दो दिनों में तीसरा रोड शो, प्रधानमंत्री को देखने उमड़ा जनसमूह

प्रधानमंत्री ने गुजरात में बीते दो दिनों में तीसरा रोड शो किया है, जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। चार राज्‍यों में हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद यह पीएम मोदी का पहला गुजरात दौरा है। गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के दौरे को काफी अहम समझा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

भगवंत मान ने राज्यपाल से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा पेश, बोले- पहली कैबिनेट में लेंगे ऐतिहासिक फैसले

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने की दावेदारी पेश की। पढ़ें पूरी खब

नीट 2021 की कटऑफ में हुआ बदलाव, अंकों में आई इतनी गिरावट

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, NAT बोर्ड ने आज, 12 मार्च, 2022 को NEET PG 2021 की संशोधित कट-ऑफ जारी की है। सभी श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET PG पर्सेंटाइल में 15% की कमी की गई है। पढ़ें पूरी खबर

...तो क्या अखिलेश यादव और आजम खान विधायक पद से दे सकते हैं इस्तीफा!

 बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और आजम खान विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे सकते हैं गौर हो कि अभी लोकसभा में समाजवादी पार्टी के फिलहाल पांच मेंबर हैं और यूपी परिणाम के बाद सियासी माहौल को देखते हुए पार्टी लोकसभा में कमजोर नहीं होना चाहती। पढ़ें पूरी खबर

कीव के काफी करीब पहुंची रूसी फौज, एयर रेड की चेतावनी जारी

यूक्रेन के अधिकांश हिस्सों में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए क्योंकि हमलावर रूसी सेना युद्धग्रस्त यूरोपीय राष्ट्र की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही थी। यूक्रेनी मीडिया के अनुसार, राजधानी कीव, ओडेसा, निप्रो और खार्किव सहित कई शहरों में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए। पढ़ें पूरी खबर

हो गया ऐलान, कौन संभालेगा आईपीएल में आरसीबी की कमान

आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने आखिरकार अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी टीम के नए कप्तान होंगे। पिछले कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले डुप्लेसी को आरसीबी ने फरवरी में हुई नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था। पढ़ें पूरी खबर

'द कश्मीर फाइल्स' ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, राधेश्याम को दी तगड़ी टक्कर

ताशकंद फाइल्स (2019) के बाद बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अब दर्शकों के लिए द कश्मीर फाइल्स फिल्म लेकर आए हैं और इस फिल्म ने कमाई का नया कीर्तिमान बना दिया है। पढ़ें पूरी खब

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर