Hindi Samachar 12 May: बडगाम में कश्मीरी पंडित की सरेआम हत्या की गई है। तहसीलदार ऑफिस में ऑन ड्यूटी मारी गोली। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है। कोर्ट का आदेश है कि चप्पे-चप्पे का सर्वे होगा। इसके अलावा कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ताजमहल के 22 कमरे खुलवाने की मांग वाली याचिका खारिज की। याचिकाकर्ता को फटकारते हुए कोर्ट ने कहा कि PIL व्यवस्था का दुरुपयोग न करें। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मदरसों को पढाई से पहले बच्चे को रोज राष्ट्रगान गाने का निर्देश दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Gyanvapi Mosque Survey: नहीं बदले जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, तहखाना भी खुलेगा, फैसले पर पूरी नजर
10 और 11 मई की सुनवाई के बाद ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे और कोर्ट कमिश्नर के मुद्दे पर वाराणसी की जिला एवं सत्र न्यायालय अहम फैसला सुना दिया। मुस्लिम पक्षकारों की कोर्ट कमिश्नर को बदले जाने की मांग को अदालत ने ठुकरा दिया। इसका अर्थ यह है कि पुराने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा नहीं बदले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
हाई कोर्ट में ताज महल पर सुनवाई, बंद पड़े 22 कमरे खुलवाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- गैर-न्यायसंगत मुद्दा
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने ताज महल के 22 बंद दरवाजों को खोलने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि यह न्यायालय के लिए नहीं है कि वह यह निर्देश दे कि किस विषय पर शोध या अध्ययन करने की आवश्यकता है। पढ़ें पूरी खबर
Jammu-kashmir: बडगाम में कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या, दफ्तर में घुसकर की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित पर गोलियां चलाईं। राहुल भट के रूप में पहचाने जाने वाले कश्मीरी पंडित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। ये कायरतापूर्ण घटना बडगाम के चदूरा से सामने आई। कश्मीर पुलिस को संदेह है कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना का अब बूस्टर डोज ले सकेंगे विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिक एवं छात्र : स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय नागरिक एवं छात्र जिस देश की यात्रा करना चाहते हैं, वहां की गाइडलाइन के अनुरूप वे कोरोना टीके का एहतियाती डोज ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
अप्रैल में बढ़ी खुदरा मुद्रास्फीति, मार्च में औद्योगिक उत्पादन में भी हुआ इजाफा
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने देश की खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त दर्ज की गई। यह 7.79 फीसदी पर पहुंच गई। यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2 फीसदी से 6 फीसदी के कंफर्ट जोन से काफी ऊपर है। मार्च में यह आंकड़ा 6.95 फीसदी था। यह लगातार छठा महीना है जब भारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
ब्रेंडन मैकुलम बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए हेड कोच, ईसीबी ने किया ऐलान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को ईसीबी ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। यह मैकुलम का किसी भी राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर कोच पहला कार्यकाल होगा। पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को कहा टाटा बाय-बाय, पोस्ट शेयर कर लिखा- नए अवतार में आऊंगी वापस
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अदाकारा ने इस बात की जानकारी दी है। यहां जानें आखिर क्यों शिल्पा शेट्टी ने ऐसा कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर
BARC की रेटिंग में TIMES NOW नवभारत की शानदार शुरुआत, 1 हफ्ते में 5 करोड़ दर्शकों ने देखा
दर्शकों का भरोसा एवं विश्वास जीतने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के नेतृत्व में टीम ने खबरों को उसकी संपूर्णता के साथ पेश किया है और उसके मायने समझाए हैं। चैनल ने खबरों को पेश करने का एक नया तरीका पेश किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।