Hindi Samachar of 12 September: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगातार तीसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए और उन्हें शाबासी देते हुए कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए देखकर वह प्रेरित महसूस कर रहे थे। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,591 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,32,36,921 पर पहुंच गई। यहां पढ़ें आज (रविवार, 12 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :-
भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल से की मुलाकात, कल ग्रहण करेंगे शपथ
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री घोषित हो गए हैं। विजय रूपाणी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई। भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी से मिलकर भावकु हुए कई Paralympics खिलाड़ी, एथलीट कशिश ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो आज जारी किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए। पढ़ें पूरी खबर
Ram Vilas Paswan की बरसी पर PM मोदी ने खत लिखकर किया उन्हें याद, चिराग बोले- आपका स्नेह और आशीर्वाद बना रहे
लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने खत लिखकर पासवान को याद किया। पीएम के खत पर चिराग पासवान ने उन्हें धन्यवाद कहा है। पढ़ें पूरी खबर
किसानों की दिक्कतों को लेकर वरूण गांधी ने सीएम योगी को लिखा खत
उत्तर प्रदेश में किसानों को कई राहत देने की मांग करते हुए भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने गन्ने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि करने, गेहूं और धान की सरकारी खरीद पर बोनस देने, प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि दोगुनी करने और डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
तालिबानियों ने पकड़कर काट दिया अफगानी 'सैनिक का सिर', फिर दिखा घिनौना चेहरा
अफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्जा होने के बाद वहां से रोज ही नए नए समाचार सामने आ रहे हैं कभी अतिरेक हिंसा के कभी उनके नए-नए फरमानों के यानी तालिबान अपनी हरकतों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
चैपल ने बताया अश्विन को प्लेइंग इलेवन में लाने का फॉर्मूला, कहा- भारतीय सेलेक्टर्स को करना पड़ेगा ये बदलाव
पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को टीम के मध्यक्रम में बदलाव करके दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
करियर तबाह करना चाहता था अक्षरा सिंह का एक्स बॉयफ्रेंड, एसिड की बोतल के साथ भेजे थे लड़के
बिग बॉस 15 ओटीटी से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कई खुलासे किए हैं। अक्षरा सिंह ने बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनका करियर तबाह करने की कोशिश की। यही नहीं, अक्षरा के एक्स बॉयफ्रेंड ने कुछ लड़कों को एसिड की बोतल के साथ उनके पास भेजा था। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।