Hindi Samachar 12 सितंबर:  ज्ञानवापी मस्जिद केस मामले में कोर्ट का फैसला, अर्जी को सुनवाई योग्य माना, राम मंदिर पर बड़ी खबर

देश
रवि वैश्य
Updated Sep 12, 2022 | 19:25 IST

Hindi Samachar 12 September: वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद केस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। राम मंदिर पर बड़ी खबर, 2024 के मकर संक्रांति तक गर्भ गृह में विराजमान होंगे राम लला, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 12 September 2022
Hindi Samachar 12 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 12 September: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सोनाली फोगाट मौत मामले में सीबीआई की जांच को मंजूरी दे दी है। इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्धाटन किया। इस मौके पर डेयरी किसानों एवं इस उद्योग से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आज डेयरी कोऑपरेटिव एक विशाल नेटवर्क बन चुका है, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चला कि पिछले महीने यानी अगस्त 2022 में देश में खुदरा महंगाई (Retail inflation) बढ़ी है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Gyanvapi case Verdict: हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने अर्जी को सुनवाई योग्य माना, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद केस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फैसले को देखते हुए वाराणसी में निषेधाज्ञा लागू की गई। पढ़ें पूरी खबर-

Ram Temple:राम मंदिर पर बड़ी खबर, 2024 के मकर संक्रांति तक गर्भ गृह में विराजमान होंगे राम लला

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। इस बीच, राम भक्तों के लिए बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक गर्भ गृह का निर्माण पूरा हो जाएगा और 2024 के मकर संक्रांति तक गर्भ गृह में राम लला विराजमान हो जाएंगे। उनकी मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा भी हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-

Sonali Phogat Death Case: गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई जांच के दिए आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने की थी सिफारिश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सोनाली फोगाट मौत मामले में सीबीआई की जांच को मंजूरी दे दी है। इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया। पढ़ें पूरी खबर-

World Dairy Summit : भारत के डेयरी उद्योग की ताकत से PM मोदी ने कराया रूबरू, बिजनेस का बेहतरीन मॉडल बताया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्धाटन किया। इस मौके पर डेयरी किसानों एवं इस उद्योग से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आज डेयरी कोऑपरेटिव एक विशाल नेटवर्क बन चुका है। यह नेटवर्क दो करोड़ किसानों से दिन में दो बार दूध जमा करता है और फिर उसे ग्राहकों तक पहुंचाता है। इस व्यवस्था में बीच में कोई बिचौलिया नहीं होता है। पढ़ें पूरी खबर-

महंगाई से राहत नहीं! खाने का सामान महंगा होने से अगस्त में बढ़ी रिटेल इन्फ्लेशन

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चला कि पिछले महीने यानी अगस्त 2022 में देश में खुदरा महंगाई (Retail inflation) बढ़ी है। खाने का सामान की कीमत बढ़ने की वजह से देश में खुदरा महंगाई दर बढ़कर सात फीसदी पर पहुंच गई, जबकि उससे पिछले महीने यानी जुलाई 2022 में भारत में रिटेल इन्फ्लेशन 6.71 फीसदी थी।पढ़ें पूरी खबर-

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, यहां देखिए पूरी टीम

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने सोमवार को बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

Richa Chadha - Ali Fazal Wedding Date: ऋचा चड्ढा- अली फजल की शादी की तारीख आई सामने, इस शहर में होगी ग्रैंड पार्टी

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल फिल्म इंडस्ट्री के उन कपल्स में से एक हैं जो लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। यह कपल पिछले काफी समय से शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन कोविड-19 ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया था। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर