Top News of 13 January: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिसके चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी बीच सपा-रालोद गठबंधन ने पहले चरण के लिए होने वाले मतदान में 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 13 जनवरी) की अहम खबरें :
Bikaner-Guwahati Express पटरी से उतरी, 5 लोगों की मौत और कई घायल
बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल में मैनागुड़ी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है। यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। खबर अपडेट किए जाने तक पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
SP-RLD Candidates List 2021: सपा-RLD ने मिलकर जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD)ने गठबंधन के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसे लेकर रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह ने ट्वीट किया और कहा, 'राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी, 'तेजी से फैल रहा है ऑमिक्रॉन, अलर्ट रहें, पैनिक न हों'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में कोविड स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और ओमक्रॉन उछाल के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने महामारी के दौरान केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए राज्यों की सराहना की। पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उन्हें अयोध्या से उम्मीदवार बनाया गया है।योगी अभी विधानपरिषद के सदस्य हैं। वह पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
पूरी टीम एक तरफ, रिषभ पंत एक तरफ..धमाकेदार शतक जड़कर रिषभ पंत ने बचाई टीम इंडिया की लाज
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे व फाइनल टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक बार फिर दिखाया कि बड़े मौकों पर वो बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। इस 24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में अकेले दम पर टीम का पूरा भार अपने कंधे पर उठाया। उन्होंने शानदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। पढ़ें पूरी खबर
करदाताओं के लिए बड़ी खबर, 1.54 लाख करोड़ से ज्यादा का रिफंड जारी
NEET UG Counselling 2021 Dates: इंतजार खत्म! NEET-UG के लिए 19 जनवरी से शुरू होगी काउंसलिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने दी अहम जानकारी
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET यूजी की काउंसलिंग 2021 के लिए काउंसलिंग 19 जनवरी से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।