Hindi Samachar 13 September: सीमा पर गतिरोध वाले जगहों से पीछे हटने पर सहमत हुए भारत और चीन मंगलवार को इस दिशा में अंतिम एवं निर्णायक कदम उठाया। पूर्वी लद्दाख के जिन जगहों (पेट्रोलिंग प्वाइंट -15 (PP-15), गोगरा हाइट्स एवं हॉट स्प्रिंग) को लेकर गतिरोध बना हुआ था, उन जगहों से दोनों देशों के सैनिक पीछे आ गए हैं। Gujarat दौरे पर Arvind Kejriwal ने किया बड़ा ऐलान- 'AAP सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी'। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की जरूरी दवाओं की लिस्ट, 34 दवाओं को जोड़ा गया; कीमत बढ़ाना होना मुश्किल, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी, गतिरोध वाले जगहों का भारत-चीन ने किया भौतिक सत्यापन
सीमा पर गतिरोध वाले जगहों से पीछे हटने पर सहमत हुए भारत और चीन मंगलवार को इस दिशा में अंतिम एवं निर्णायक कदम उठाया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख के जिन जगहों (पेट्रोलिंग प्वाइंट -15 (PP-15), गोगरा हाइट्स एवं हॉट स्प्रिंग) को लेकर गतिरोध बना हुआ था, उन जगहों से दोनों देशों के सैनिक पीछे आ गए हैं। दूसरे शब्दों में इन स्थानों से पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पढ़ें पूरी खबर-
Gujarat दौरे पर Arvind Kejriwal ने किया बड़ा ऐलान- 'AAP सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी'
Gujarat Election 2022 से पहले अपने दौरे के दूसरे दिन Ahmedabad के टाउन हॉल में बोलते हुए Delhi CM और AAP Chief Arvind Kejriwal ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'गुजरात में सभी सीटों पर AAP चुनाव लड़ेगी।' वहीं केजरीवाल ने BJP पर निशाना भी साधा। उन्होनें कहा कि BJP ने पिछले 27 सालों में कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम बदलाव के लिए आगे बढ़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की जरूरी दवाओं की लिस्ट, 34 दवाओं को जोड़ा गया; कीमत बढ़ाना होना मुश्किल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 2015 के बाद करीब 7 साल बाद इस लिस्ट को रिवाइव किया गया है। इस लिस्ट में ज्यादातर क्रोनिक डिजीज के ड्रग्स को शामिल किया गया है, जिनकी दवाई लगातार या फिर लंबे समय तक चलती है। पढ़ें पूरी खबर-
Madrasas Survey: योगी की राह पर चले धामी, यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे
यूपी की योगी सरकार के बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार भी राज्य में मदरसों के सर्वे का काम शुरू करवाने जा रही है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मदरसों की गतिविधियों के सर्वे को लेकर बड़ा बयान जारी कर कहा कि सभी मदरसों पर कड़ी नजर रखते हुए सर्वे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-
Railway Ticket Booking: त्योहार मनाने जाना है घर, नोट करें ट्रेन का कंफर्म टिकट पाने के ये तरीके
सितंबर का महीना शुरू हो चुका है, और इसी के साथ कई सारे बड़े त्योहारों की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। मगर इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नवरात्री, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों का मजा तभी आता है जब उन्हें पूरे परिवार के साथ मनाया जाए। लेकिन ऐसे समय में ट्रेन की कन्फर्म टिकट आसानी से मिल जाना बहुत ही मुश्किल होता है। पढ़ें पूरी खबर-
तीसरे विश्व युद्ध की आहट? छिड़ी एक और जंग, समझें- क्यों भिड़े ये मुल्क
रूस और यूक्रेन का युद्ध पूरी तरह से खत्म भी नहीं हो पाया कि उससे पहले दो मुल्कों में जंग छिड़ गई। यह लड़ाई मंगलवार (13 सितंबर, 2022) सुबह अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच हुई। बताया गया कि सीमा पर दोनों मुल्कों के बीच ताजा झड़पें हुईं, जिनमें कई अजरबैजानी ट्रूप्स की मौत हुई है। हालांकि, अजरबैजान के कितने फौजी मारे गए हैं? यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पढ़ें पूरी खबर-
रणबीर को मिला था स्टार वॉर्स का ऑफर, फिर क्यों एक्टर ने मारी थी इस प्रोजेक्ट को लात, ब्रह्मास्त्र थी इसकी वजह?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दर्शकों को फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर का किरदार बहुत पसंद आ रहा है जिसमें वह एक सुपर हीरो की तरह नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म ब्रह्मास्त्र से पहले भी रणबीर कपूर को सुपर हीरो बनने का मौका मिला था। पढ़ें पूरी खबर-
विराट कोहली का सोशल मीडिया पर 'राज' बरकरार, पहले क्रिकेटर बने, जिनके ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स हुए
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का सोशल मीडिया पर जलवा बरकरार है। उनके इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। ट्विटर पर विराट कोहली के 50 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।