Hindi Samachar of 14 December: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी के मुताबित किसानों को मारने के मकसद से ही गाड़ी चढ़ाई गई थी वो हादसा नहीं था। आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी, ऐसा मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से कहा जा रहा है वहीं जनता को लगा दोहरा झटका, खुदरा मुद्रास्फीति के बाद अब थोक महंगाई भी बढ़ी, यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर ( मंगलवार, 14 दिसंबर) की अहम खबरें-
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा सोची समझी साजिश, किसानों को जान से मारने के लिए गाड़ी चढ़ाई गई- SIT
लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी के मुताबित किसानों को मारने के मकसद से ही गाड़ी चढ़ाई गई थी। वो हादसा नहीं था। बता दें कि इस केस में गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। पढ़ें पूरी खबर-
यूपी चुनाव हुआ दिलचस्प, AAP-सपा गठबंधन और सीट बंटबारे को लेकर आई ये बड़ी खबर
आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी, ऐसा मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से कहा जा रहा है बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ गतिरोध के बाद पार्टी ऐसा करने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-
PM Narendra Modi in Varanasi :पीएम मोदी बोले-आज देश का मंत्र है- 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास
अपनी वाराणसी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शरीक हुए, उन्होंने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लंबी बैठक की और दिल्ली लौटने से पहले पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर गए और वहां अपना संबोधन दिया। पढ़ें पूरी खबर-
Bihar Panchayat Election Result : कई चौंकाने वाले परिणाम आए, दिग्गज भी चुनाव हारे, जानिए कौन जीता, कौन हारा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें चरण के नतीजों का आना जारी है। कई जगहों पर दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। अंतिम चरण की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बिहार में कुल 11 चरण में मतदान कराए गए थे। पढ़ें पूरी खबर-
जनता को लगा दोहरा झटका, खुदरा मुद्रास्फीति के बाद अब थोक महंगाई भी बढ़ी
आज आदमी को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। खुदरा मुद्रास्फीति (Retail inflation) के बाद सरकार ने थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (WPI inflation) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
खुशखबरी, 6 महीनों में 3 साल तक के बच्चों के लिए भी बन जाएगी कोरोना वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि अगले 6 महीने में 3 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-
क्या पाकिस्तान जैसी हो जाएगी तुर्की की हालत? ब्रेड खरीदने के लिए लग रही लंबी कतारें
तुर्की की करेंसी लीरा में तेजी से हो रही गिरावट को देखते हुए देश के सेंट्रल बैंक को दखल देना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि करेंसी में गिरावट तब हो रही है जब बैंक ने कर्ज की दरों में चार प्रतिशत तक कटौती की है। पढ़ें पूरी खबर-
India ODI Squad for South Africa: विराट कोहली के बिना कैसी होगी भारत की वनडे टीम? इन दो खिलाड़ियों पर टिकी नजरें
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इन दो खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। पढ़ें पूरी खबर-
Ankita Lokhande-Vicky Jain की शादी में सजा मंदिर के डिजाइन का मंडप, झरने के आगे आरती के माहौल में हुई वरमाला, देखें Photos और Videos
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों के जयमाला का वीडियो सामने आया है। शंख और मंत्रोच्चार के बीच विक्की और अंकिता की जयमाला भी हुई। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।