Hindi Samachar 14 June: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) दूसरे दिन पूछताछ कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे मिशन मोड में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। केंद्र सरकार ने मंगलवार को थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नई अग्निपथ योजना का ऐलान किया। इसके तहत बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करने के लिए संविदा के आधार पर अल्पकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जएगी, जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
सिद्धू मूसेवाला की हत्या: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ्तार, दिल्ली की अदालत ने दी थी इजाजत
पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी। औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बिश्नोई को दिल्ली की अदालत में पेश किया। पढ़ें पूरी खबर
अग्निपथ योजना हुई लॉन्च, कौन बन सकता है अग्निवीर,जानिए योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स
देश की सेना में भर्ती के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना अग्निवीर को आज लांच कर दिया गया। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अग्निपथ योजना को नई दिल्ली में लांच किया। पढ़ें पूरी खबर
नरेंद्र मोदी सरकार के पिटारे से सरकारी नौकरी की सौगात, 1.5 साल में 10 लाख पदों पर भर्ती
सरकारी नौकरी हर एक शख्स का सपना होता है। लेकिन लोग कहते हैं कि सरकारी नौकरी है ही कहां। इस विषय पर विपक्ष भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करती रही है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग जहां पद खाली हैं उन्हें मिशन मोड बेस पर भरा जाए। पढ़ें पूरी खबर
राहुल से ED की पूछताछ: कांग्रेस में खलबली, नेताओं का आरोप-बदले की भावना से हुई कार्रवाई
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन जारी करने के बाद से ही मानो भारतीय राजनीति में हंगामा मच गया है। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को करीब 10 घंटों तक ईडी के सवालों के जवाब दिए। केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने वह मंगलवार को भी पेश हुए। पढ़ें पूरी खबर
लोग रोएं नहीं तो क्या करें, अब तक के उच्चतम स्तर पर महंगाई, मई में WPI 15.88 फीसद
हम सब आमतौर पर सुनते हैं कि महंगाई डायन खाए जात है तो यह कहावत सच्चाई के करीब है। मई महीने में होल सेल प्राइस इंडेक्स के उच्चतम स्तर है। इस समय होल सेल प्राइस इंडेक्स 15.88 के स्तर पर है। पढ़ें पूरी खबर
ENG vs NZ: जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया, दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में जारी दूसरे टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे किए। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने यह आंकड़ा पार किया। पढ़ें पूरी खबर
FIR में आरोपी नंबर पांच हैं शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर, रेड में बरामद हुए ये प्रतिबंधित ड्रग्स
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई है। अब उनके खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर सामने आई है। जानिए क्या लिखा है सिद्धांत कपूर के खिलाफ एफआईआर में... पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।