Hindi Samachar of 15 December: भारत में कोविड-19 के 6,984 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,10,628 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 रह गई है। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बीसीसीआई ने उन्हें कभी टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार करने को नहीं कहा जैसा कि बोर्ड ने दावा किया है और आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले उन्हें एकदिवसीय टीम की कप्तानी से हटाया गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 14 दिसंबर) की अहम खबरें-
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने की पत्रकारों से अभद्रता, SIT रिपोर्ट पर सवाल पूछने पर भड़क उठे, VIDEO
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने मीडिया से बदसलूकी की है। दरअसल लखीमपुर में किसानों पर गाढ़ी चढ़ाने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी पत्रकार के सवाल पर इस कदर भड़क गए कि वो गाली गलौच करने लगे। पढ़ें पूरी खबर
वनडे कप्तानी से हटाए जाने और रोहित से विवाद पर विराट ने रखी बेबाक राय, बोले-मुझसे नहीं किया गया संपर्क
भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना के ओमिक्रोम वेरिएंट के कहर और विवादों के बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर
'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन से गहरी पीड़ा हुई है', PM मोदी-राजनाथ सिंह का ट्वीट
सीडीएस रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के ऊपर उड़ान भरते समय जमीन पर गिर गया। फिर उसमें आग लग गई। इस चॉपर में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सेना के 14 लोग सवार थे। पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी से अयोध्या पहुंचे BJP के मुख्यमंत्री और डिप्टी CMs, सरमा ने कहा- हिंदू कोई एजेंडा नहीं है, यह हमारा जीवन
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने आज अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे। सभी वाराणसी से अयोध्या पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
महंगाई डायन ने पसारे पैर, 5 राज्यों के चुनावों में भाजपा के लिए बनेगी चुनौती !
राजनीति में चुनाव के समय सत्ताधारी दल कभी भी महंगाई को मुद्दा नहीं बनने देना चाहते हैं। लेकिन अगले 2-3 महीने में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा महंगाई के साये में ही होंगे। क्योंकि जिस तरह से थोक महंगाई दर 30 साल के उच्चतम स्तर पर है और खुदरा महंगाई दर भी 4.9 फीसदी पर पहुंच गई है, उसने चुनावों में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को बड़ा हथियार दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिए बड़े फैसले, किसानों को होगा फायदा, डिजिटल लेनदेन पर भी की घोषणा
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई बड़े फैसले लिए। मंत्रिमंडल ने अहम योजनाओं को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूपीआई (UPI) और रूपे डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल लेनदेन पर 1,300 करोड़ रुपये के 'शुल्क' को वापस (रिइम्बर्समेंट) करने की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड में कोरोना बम फूटा तो करीना कपूर बोलीं- 'मुझ पर दोष डालना ठीक नहीं', इस इंसान को बताया स्प्रेड का जिम्मेदार
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान कोरोना ग्रसित हैं। बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर के घर भी पार्टी में गई थीं जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।