Hindi Samachar 15 मार्च: कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब पर प्रतिबंध बरकरार रखा, PM मोदी ने की कश्मीर फाइल्स की तारीफ

Hindi Samachar 15 March: केंद्र सरकार ने 16 मार्च से शुरू हो रहे 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि इस आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

hindi news
15 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 15 March: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है और उसने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए मुस्लिम छात्राओं की खाचिकाएं खारिज कर दी। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए। दुर्घटनावश मिसाइल चलने की घटना पर खेद प्रकट करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है तथा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Hijab row : हिजाब पर फैसला, जब कर्नाटक HC ने डॉ. अंबेडकर की किताब का किया जिक्र  

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को अपना अहम फैसला दिया। कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। कोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनने पर राज्य सरकार की ओर से लगाई गई रोक में कुछ भी गलत नहीं है, यह फैसला संवैधानिक है। पढ़ें पूरी खबर

'The Kashmir Files' पर प्रधानमंत्री मोदी का बयान, 'सत्य को दबाने का प्रयास किया गया'

फिल्म 'The Kashmir Files' पर मचे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि सत्य को दबाने का प्रयास किया गया।  भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने यह बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर

बिट्टा कराटे को था फांसी का डर, जानें कैसे बचा कश्मीरी पंडितों की हत्या का आरोपी

फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा श्रीनगर का रहने वाला है। वह करीब 20 साल की उम्र में आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान चला गया था। उसके ऊपर 20 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों की हत्या का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

जयशंकर ने संसद में बताया- यूक्रेन से 22,500 नागरिक सुरक्षित घर लौटे, युद्ध के बीच चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चलाया गया

ऑपरेशन गंगा के तहत युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के मुद्दे पर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया है कि लगभग 22,500 नागरिक सुरक्षित घर लौट आए। पढ़ें पूरी खबर

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है होली का तोहफा, जानें किसको मिलेगा फायदा

महंगाई के इस दौर में घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इस बार आपको होली के त्‍‍‍‍‍‍‍‍योहार में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पढ़ें पूरी खबर

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 से पहले एनसीए में क्‍यों गए? जानिए आखिर क्‍या है पूरा मामला

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या इस समय एनसीए में दो दिन के लिए हैं। उनका फिटनेस परीक्षण होगा और स्थिति साफ हो जाएगी कि आगामी आईपीएल में वो फ्रेंचाइजी का नेतृत्‍व करेंगे या नहीं। पढ़ें पूरी खबर

ओटीटी की दुनिया में होगा अब बड़ा धमाका, जी5 और नेटफ्लिक्स को टक्कर देगा शाहरुख खान का ये ओटीटी ऐप

शाहरुख खान अब कुछ ही दिनों में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने वाले हैं। बॉलीवुड अभिनेता खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म ला रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर