Hindi Samachar 16 अगस्त: नीतीश कुमार कैबिनेट का हुआ विस्तार, शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की हत्या की

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 16, 2022 | 19:24 IST

Hindi Samachar 16 August, 2022: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को बड़ा सड़क हादसा हो गया, चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी, 'सदैव अटल' पहुंच राष्ट्रपति, PM ने दी श्रद्धांजलि, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 16 August 2022
Hindi Samachar 16 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 16 August: शोपियां के चोटीपोरा में आतंकियों ने मंगलवार को गोली मारकर एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी, मृतक का नाम सुनील कुमार है।मंगलवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ। इस मंत्रिमंडल विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव सहित करीब 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। महंगाई की मार, दूध फिर ढीली कराएगा जेब, Mother Dairy और Amul ने बढ़ा दिए दाम, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Jammu Kashmir: शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की हत्या, सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा

शोपियां के चोटीपोरा में आतंकियों ने मंगलवार को गोली मारकर एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी, मृतक का नाम सुनील कुमार है। आतंकियों की गोलीबारी में सुनील कुमार का भाई भी घायल हुआ है। आतंकियों ने दोनों भाइयों पर सेब के बगीचे में गोली मारी। पढ़ें पूरी खबर-

Bihar Cabinet Expansion 2022: नीतीश कुमार कैबिनेट का हुआ विस्तार , राजद बना 'बड़ा भाई', RJD से बने 16 मंत्री

मंगलवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ। इस मंत्रिमंडल विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव सहित करीब 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

J&K में हादसाः जवानों से भरी बस का ब्रेक फेल! फिसल कर नदी के पास जा गिरी, छह सैनिक शहीद

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भरी एक बस फ्रिसलन के आस-पास कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के बाद रास्ते से फिसलकर नीचे नदी किनारे जा गिरी। पढ़ें पूरी खबर-

चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी, 'सदैव अटल' पहुंच राष्ट्रपति, PM ने दी श्रद्धांजलि 

साल 1999 में एक वोट से अपनी सरकार गंवाने वाले वाजपेयी का संसद में दिया गया भाषण आज भी याद किया जाता है। पीएम पद से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने संसद में भाषण दिया। भाजपा के इस दिवंगत नेता का यह भाषण आज भी याद किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर-

महंगाई की मारः दूध फिर ढीली कराएगा जेब, Mother Dairy और Amul ने बढ़ा दिए दाम; जानें- कितने का किया इजाफा

दूध के दाम में बढ़ोतरी के बाद सोशल मीडिया पर एक धड़े में खासा नाराजगी और गुस्सा देखने को मिला। कुछ यूजर्स ने तो मदर डेरी और अमूल का बहिष्कार तक करने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर-

Yuan Wang 5 : भारत की चिंताओं के बावजूद हम्बनटोटा बंदरगाह पहुंचा चीन का 'जासूसी जहाज' यूआन वांग 5

रिपोर्टों की मानें तो यूआन वांग 5 का इस्तेमाल अंतरिक्ष एवं उपग्रहों की निगरानी एवं जासूसी में किया जा सकता है। यही नहीं अंतर महाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण के समय भी यह जहाज उपयोगी हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर-

युवराज सिंह ने दिए क्रिकेट में वापसी के संकेत, शेयर किया बल्‍लेबाजी करने का वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट एक्‍शन में वापसी के संकेत दिए हैं। युवी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बल्‍लेबाजी का कड़ा अभ्‍यास करते हुए नजर आए। पढ़ें पूरी खबर-

प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ? एक्ट्रेस की यह तस्वीरें देखने के बाद फैंस को है खुशखबरी सुनने की उम्मीद 

हाल ही में कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। यहां अदाकारा ने बहुत फैंसी आउटफिट पहना था लेकिन इन कपड़ों में अदाकारा को देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है जैसे अब वह जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं। पढ़ें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर