Hindi Samachar of 17 December: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह साथ आए। पंजाब लोक कांग्रेस के साथ BJP का गठबंधन हुआ। कैप्टन ने कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं, हम 101 फीसदी जीतेंगे। रेप पर शर्मनाक बयान देने के बाद विधानसभा में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर बुरा लगे तो माफी मांगता हूं। देश में आज कोरोना वेरिएंट ओमीक्रॉन के 14 नए केस आए। अब तक कुल 101 मरीज हुए। दिल्ली में कल से 5वीं क्लास से आगे के स्कूल खुलेंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 17 दिसंबर) की अहम खबरें-
Exclusive: 'चन्नी साहब हमारे लीडर हैं, हम उनकी सेवा करते हैं', अवैध खनन के आरोपी इकबाल सिंह का कबूलनामा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन पर टाइम्स नाउ नवभारत ने बड़ा खुलासा किया है। यहां वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। वन विभाग ने इस अवैध खनन की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर
Punjab Election 2022: पंजाब में BJP ने किया कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी से गठबंधन, 7 दौर की बातचीत के बाद ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 7 दौर की बातचीत के बाद, आज मैं पुष्टि करता हूं कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस MLA रमेश कुमार की टिप्पणी 'रेप का आनंद लो' पर निर्भया की मां ने कहा- ऐसे लोगों की वजह से बेटियों के खिलाफ अपराध होते हैं
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार की 'बलात्कार अपरिहार्य है, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो' वाली टिप्पणी पर निर्भया की मां कहा कि ऐसे लोगों की वजह से बेटियों के खिलाफ क्राइम होते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Omicron के 101 केस, सरकार ने कहा- गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने का समय
सरकार ने कहा है कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। पढ़ें पूरी खबर
स्थायी रूप से WFH करने वालों के लिए क्या बदल जाएगा सैलरी स्ट्रक्चर? सरकार कर रही सभी विकल्पों पर विचार
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दिया। इस वजह से शुरुआत में घर पर रहकर वर्किंग लाइफ को बैलेंस करने में मुश्किलें आ रही थी। पढ़ें पूरी खबर
मार्नस लाबुशेन ने डे-नाइट टेस्ट में किया वो कारनामा जो और कोई नहीं कर पाया
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को सैकड़ा जड़कर वो कारनामा कर दिखाया जो अबतक और कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के चलते टली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, भारत की मानसा वाराणसी सहित 17 संक्रमित
दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के केस मिलने जारी हैं। वहीं कोरोना वायरस के मामलों में भी कमी नहीं आ रही है और वायरस का खतरा बरकरार है। इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मिस वर्ल्ड 2021 के ग्रैंड फिनाले को रद्द कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।