Hindi Samachar 17 May: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किए गए अजय मिश्रा को उनके एक सहयोगी द्वारा मीडिया में खबरें लीक करने के आरोप में मंगलवार को स्थानीय अदालत ने पद से हटा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञानवापी परिसर के अंदर उस क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जहां शिवलिंग पाये जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा आदेश दिया कि मुस्लिम बगैर किसी बाधा के नमाज अदा करना जारी रख सकते हैं। सीबीआई ने एक बिजली कंपनी के लिए 263 चीनी नागरिकों को वीजा प्राप्त करने में सहायता करने के 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने कहा- शिवलिंग के इलाके को संरक्षित रखा जाए, नमाज की इजाजत मिले
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर इस याचिका में सर्वे को रोकने की मांग की गई। ये याचिका ज्ञानवापी अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से है। कोर्ट ने कहा कि जिस क्षेत्र में शिवलिंग पाया गया है, उसकी रक्षा की जानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मामले से एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया गया, जानें क्या रहीं उन्हें हटाने की वजह
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी सर्वे के लिये एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किये गये अजय मिश्रा को उनके एक सहयोगी द्वारा मीडिया में खबरें लीक करने के आरोप में मंगलवार को स्थानीय कोर्ट ने पद से हटा दिया। सहायक एडवोकेट कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, पीएम मोदी नहीं औरंगजेब जिम्मेदार है
ज्ञानवापी मामले के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के लिए पीएम मोदी नहीं बल्कि औरंगजेब जिम्मेदार हैं। पढ़ें पूरी खबर
नींबू के बाद अब आसमान छू रहे हैं टमाटर के दाम, कीमत में भारी उछाल
कर्नाटक, खासकर बेंगलुरू में टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट के विरोध में किसानों को सब्जी को सड़क पर फेंकते हुए देखा जा चुका है। पढ़ें पूरी खबर
देहरादून हेट स्पीच, वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को जमानत
देहरादून हेट स्पीच केस में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को जमानत मिल गई है। उत्तराखंड पुलिस ने 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को 17-19 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर
अगली फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा खुद को ऐसे कर रही हैं तैयार, विराट कोहली बढ़-चढ़कर कर रहे हैं पत्नी की मदद
बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रही हैं। चकदा एक्सप्रेस फिल्म के लिए विराट कोहली बढ़-चढ़कर अपनी पत्नी की मदद कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
धुरंधर कप्तान हो गए हैं रिषभ पंत, धमाकेदार मैच में पंजाब को हराने के बाद किए एक से एक खुलासे
सोमवार रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक व बेहद अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर पंजाब किंग्स को 17 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही जहां पंजाब के आगे के इरादों पर पानी फेरा, वहीं दिल्ली की टीम ने अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।