Hindi Samachar 18 April: सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत सोमवार को रद्द कर दी और उससे एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा। आईएनएस विक्रांत निधि गबन मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सोमवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया से तीन घंटे तक पूछताछ की। जहांगीरपुरी में मस्जिद पर झंडा फहराने की बात को कमिश्नर ने गलत बताया तो ओवैसी ने कहा कि नाकामी छिपाने के लिए झूठ बोल रहे अस्थाना। मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई हो रही। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, नरवणे की जगह लेंगे
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। मनोज पांडे ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर हैं। मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
आशीष मिश्रा की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द, एक हफ्ते के अंदर करना होगा सरेंडर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। आशीष मिश्रा की जमानत को कोर्ट ने रद्द कर दिया है और अभ एक सप्ताह के अंदर आशीष को सरेंडर करना होगा। पढ़ें पूरी खबर
जहांगीरपुरी हिंसा: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- एकतरफा कार्रवाई हो रही, सरकार चाहती है कि दंगे हों
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी में हिंसा रोकने में असफल रही। सिर्फ एक समुदाय के लोग गिरफ्तार किए गए। सरकार चाहती है कि दंगे हों। नाकामी छुपाने के लिए पुलिस झूठ बोल रही। मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कमिश्नर बोले- एक भी आरोपी नहीं बचेगा
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मस्जिद में झंडा लगाने की बात बेबुनियाद है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। कुछ आगे चलने के बाद विवाद शुरू हुआ तो पथराव हो गया। छोटी सी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी और पुलिस ने उस समय बीच में रहकर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। पढ़ें पूरी खबर
महंगाई का झटका! मार्च में 14.55 फीसदी पर पहुंच गई थोक महंगाई दर
सोमवार को सरकार ने थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में भारत की थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने फरवरी के 13.11 फीसदी से बढ़कर 14.55 फीसदी हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Lock Upp: 3500 रुपए का कर्ज नहीं चुका पाई थीं मुनव्वर फारूकी की मम्मी, एसिड पीकर की थी आत्महत्या
टीवी शो लॉक अप में एक बार फिर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनकी मम्मी पर काफी ज्यादा कर्ज था। ऐसे में उन्होंने एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मिचेल मार्श की आई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, जानें क्या अब भी है दिल्ली-पंजाब मैच पर खतरा?
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श रैपिड एंटीजन परीक्षण (आरएटी) में कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव रहे हैं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच पर कोई खतरा नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।