Hindi Samachar 19 January: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 वर्ष की आयु के 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिए जाने को एक प्रोत्साहित करने वाली खबर बताया और कहा कि देश को टीकाकरण की इस रफ्तार को बनाए रखना है। आम आदमी पार्टी ने गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वकील से नेता बने अमित पालेकर को बुधवार को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
मोदी-योगी की प्रशंसक रही हैं अपर्णा यादव, क्या लखनऊ कैंट का मिलेगा ईनाम
अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना, मुलायम सिंह परिवार के लिए बड़ा झटका है। अपर्णा ने यह कह कर कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है, राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
कोविड की बेकाबू रफ्तार! 24 घंटे में बढ़ गए 2.83 लाख मरीज, महामारी से 441 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोविड-19 के एक बार फिर लगभग 2.83 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 441 लोगों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवाई। ओमिक्रोन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस को समर्थन देने वाले तौकीर रजा ने आतंकियों को बताया शहीद, बीजेपी ने उठाए सवाल
यूपी चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन का ऐलान करने वाले तौकीर रजा का एक और विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए आतंकियों को शहीद बताया है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान का चेहरा प्रियंका मौर्य BJP में हो सकती हैं शामिल, ये है कारण
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान का चेहरा प्रियंका मौर्य टिकट न मिलने से कांग्रेस नेतृत्व से नाखुश हैं। वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
Budget 2022: किसानों को खुश करने की तैयारी में सरकार, आय बढ़ाने के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
पिछले साल के अंत में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद कृषि क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए और किसानों की आय में सुधार के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट में कृषि में वैल्यू एडिशन के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान
भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। सानिया ने कहा है कि ये उनके करियर का आखिरी सीजन होगा। पढ़ें पूरी खबर
जब श्रीदेवी ने अपनी पीठ पर लिखवाया था बोनी कपूर का नाम, पति ने शेयर की 10 साल पुरानी तस्वीर
दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही इस दुनिया में अब नहीं हो लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों और यादों में जिंदा हैं। श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के अलावा उनके पति व फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अक्सर उनकी थ्रोबैक फोटोज शेयर करते रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।