Hindi Samachar 19 मार्च: जापान के PM का भारत दौरा, पंजाब में 25 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar 19 March: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे। पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट ने पहली बैठक में 25 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

hindi news
19 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 19 March: जापान के प्रधानमंत्री फुम‍ियो किश‍िदा दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी शिखर बैठक हुई। पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट ने शनिवार को एक अहम फैसले में 25 हजार रिक्‍त पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। सीबीएसई क्लास 12 टर्म 1 परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। रूस-यूक्रेन के बीच 23वें दिन भी युद्ध जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

भारत-जापान सबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कवायद, PM मोदी से मिले जापान के प्रधानमंत्री

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत के दो दिवसीय दोरे पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्‍होंने 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया। यह किश‍िदा की जापान के पीएम के तौर पर पर पहली भारत यात्रा है। पढ़ें पूरी खबर

25 हजार पदों पर तत्काल भर्ती को मंजूरी, पंजाब के सीएम भगवंत मान की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहली कैबिनेट बैठक चंडीगढ़ में हुई बताया जा रहा है कि मान मंत्रिमंडल ने 25 हजार पदों पर तत्काल भर्ती को मंजूरी दे दी है वहीं कॉरपोरेशन और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

सीबीएसई क्लास 12 टर्म 1 परिणाम जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई क्लास 10 के बाद कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गया है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर, 2021 को शुरू हुई थीं जबकि 22 दिसंबर को खत्म हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर

UP विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी, रामपुर -बरेली स्थानीय प्राधिकरण से कुवंर महाराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी के निशाने पर केंद्र सरकार की अर्थनीति, भारतीयों पर टैक्स की तरह है इंफ्लेशन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार पर अपने नवीनतम हमले में मुद्रास्फीति का मुद्दा उठाया और कहा कि यूक्रेन युद्ध से पहले ही 'गरीब और मध्यम वर्ग' को 'रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि' से कुचल दिया गया। उन्‍होंने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार की अर्थनीति पर सवाल उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

युद्ध से यूक्रेन में व्‍यापक तबाही, रूस ने अब हाइपरसोनिक मिसाइल से किया हमला, हथियार भंडार नष्‍ट

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बीते तीन सप्‍ताह से भी अधिक वक्‍त से जारी है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइसलों से हमला किए जाने की बात कही है। रूस का दावा है कि इसकी जद में आकर यूक्रेन का हथियार भंडार तबाह हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

जय शाह बने रहेंगे एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष, इतने वक्त के लिए बढ़ा कार्यकाल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शनिवार को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। यह फैसला यहां एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से लिया गया। पढ़ें पूरी खबर

पायल रोहतगी की इस बात पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोलीं- 'मुझे मत सिखाओ, ये तुम्हारा शो नहीं है'

लॉक अप शो लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है। आए दिन लॉक अप के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में आ रहे हैं। हाल ही में करणवीर बोहरा की शो में जेलर बनकर आए करण कुंद्रा ने जमकर क्लास लगाई थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर