Hindi Samachar of 19 November: गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्र ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र से समान नागरिक संहिता पर विचार करने को कहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चल रहा है। इसके यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 19 नवंबर) की अहम खबरें।
प्रकाश पर्व के दिन बड़ा फैसला, प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान- तीनों कृषि कानून होंगे वापस
गुरु नानक देव की जयंती प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की अहम घोषणा की। पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसानों खासकर छोटे किसानों की भलाई के लिए ये कानून लेकर आई थी लेकिन सरकार उन्हें समझा नहीं पाई। पढ़ें पूरी खबर
समान नागरिक संहिता देश की जरूरत, इसे अनिवार्य रूप से लाया जाना चाहिए : इलाहाबाद हाई कोर्ट
समान नागरिक संहिता के मसले पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस पर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) देश की जरूरत है और इसे अनिवार्य रूप से लाया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
India vs New Zealand 2nd T20I Live Cricket Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, अक्षर ने किया चैपमैन का शिकार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज रांची में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम 1 और न्यूजीलैंड तीन बदलाव के साथ मैच में उतरी है। पढ़ें पूरी खबर
Farm Laws Repeal: वापस होंगे तीनों कृषि कानून, क्या आप जानते हैं क्या होती है कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया?
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के करीब एक साल से चल रहे आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। उनके इस फैसले का किसानों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी स्वागत किया गया तो इसे किसान आंदोलन के दबाव का नतीजा भी बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
Rakesh Tikait : राकेश टिकैत बोले-संसद में जब तक वापस नहीं होंगे कृषि कानून, जारी रहेगा आंदोलन
तीन कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के फैसले पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जबतक संसद में इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत की प्रक्रिया जबतक शुरू नहीं करेगी किसान प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि एक साल बाद ही सरकार को किसानों की सुध आई। पढ़ें पूरी खबर
Cryptocurrency Price India: धड़ाम हुआ क्रिप्टो बाजार, बिटकॉइन से लेकर इथेरियम तक में भारी गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों को आज नुकसान हुआ है। आज इसकी कीमत एक महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। पिछले 6 महीनों में यह बिटकॉइन के लिए सबसे खराब सप्ताह हो सकता है। सिर्फ बिटकऑइन ही नहीं, बल्कि दुनिया की शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में से आज आठ में गिरावट आई है। पढ़ें पूरी खबर
Dhamaka Movie Review in Hindi: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की 'धमाका', देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू
कई सफल रोमांटिक कॉमेडी करने के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन नए किरदार में दर्शकों के बीच आए हैं। 19 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका रिलीज हो गई है। बीते साल कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा की गई थी। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जो सोनम कपूर के साथ नीरजा जैसी फिल्म बना चुके हैं। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में ऐसे किरदार में नजर आए हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।