Hindi Samachar of 2 December: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आगामी आदेश आने तक स्कूल बंद रहेंगे। किसानों के मुद्दों पर लगातार अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने सरकारी नौकरियों की कमी का मुद्दा उठाया है और कहा है कि देश के नौजवान कब तक सब्र करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत की है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 2 दिसंबर) की अहम खबरें।
भारत में Omicron के 2 केस, एक वापस दक्षिण अफ्रीका गया, दूसरे के संपर्क में आए 5 लोग कोविड पॉजिटिव निकले
भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक हो गई है। कर्नाटक में दो केस मिले हैं। 66 साल और 46 साल के दो पुरुष इस वेरिएंट से प्रभावित हैं। संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now नवभारत से CM योगी बोले- 2022 के चुनाव में 325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, सपा पर किया तीखा हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ खास बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विस चुनाव में 325 से ज्यादा सीटें जीतेगी। पढ़ें पूरी खबर
Cyclone Jawad : चक्रवात 'जवाद' का नाम कैसे पड़ा, ये कहां और कब आने वाला है
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में पहुंच सकता है। जानिए इसका नाम कैसे पड़ा, ये कहां और कब आनेवाला है। पढ़ें पूरी खबर
प्रशांत किशोर का राहुल गांधी पर कटाक्ष, 'कांग्रेस का नेतृत्व, किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है'
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पार्टी अधिकांश चुनाव हार रही हो तब कांग्रेस नेतृत्व पर किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
पेरिस को पीछे छोड़ ये बना दुनिया का सबसे महंगा शहर, जानिए कौन सा शहर है सबसे सस्ता
इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के अनुसार, इजराइल का तेल अवीव हांगकांग और सिंगापुर को पीछे छोड़कर अब रहने के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है। पढ़ें पूरी खबर
क्या टीम इंडिया में कड़े फैसले लेना मुश्किल है? कप्तान विराट कोहली ने दिया ये जवाब
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव के बारे में कड़ा फैसला लेना बहुत मुश्किल नहीं होगा। वह खिलाड़ी और टीम की आवश्यकताओं के बारे में अच्छे से जानते हैं, जो मैच में निर्णय लेने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
खान परिवार को नहीं मिला कैटरीना कैफ-विकी कौशल की शादी का निमंत्रण! सलमान खान की बहन अर्पिता का खुलासा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने इस बारे में खुलासा किया कि क्या खान परिवार को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित शादी के लिए निमंत्रण मिला है या नहीं? पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।