Hindi Samachar 2 जुलाई:  अमरावती में उदयपुर जैसी हत्या-6 आरोपी गिरफ्तार, कन्हैयालाल के आरोपियों की पुलिस के सामने पिटाई

Hindi Samachar 2 July, 2022: कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों की पुलिस के सामने पिटाई हुई। जयपुर में पेशी के दौरान लोगों ने आसिफ और मोहसिन को पीटा, विरोध में नारे भी लगे। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

2 july news
2 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 2 July: केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) करेगी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शनिवार को इस आरोप का खंडन किया कि उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भाजपा का सदस्य है। भारतीय टीम शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 416 रन पर सिमट गई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या, सुनिए उनके भाई महेश कोल्हे ने क्या कहा

महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी, उनके भाई महेश कोल्हे ने शनिवार को कहा कि हमें अभी उसकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उसने हमें कभी धमकी मिलने के बारे में नहीं बताया। उसने कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में नुपुर शर्मा पर कुछ संदेश फॉरवर्ड किए थे लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसी को नहीं किए थे। पढ़ें पूरी खबर

सीएम केसीआर ने पीएम मोदी की नहीं की अगवानी, धर्मेंद्र प्रधान बोले- यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने हैदराबाद एयरपोर्ट नहीं गए बल्कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी करने पहुंचे। इस पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। पढ़ें पूरी खबर

लोग अभी भी संविधान द्वारा प्रत्येक संस्थान को सौंपी गई भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाए: चीफ जस्टिस एनवी रमना 

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने अमेरिका में भारतीय प्रवासी को संबोधित करते हुए कि हम स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं और हमारा गणतंत्र 72 वर्ष का हो गया है, कुछ अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी भी लोग संविधान द्वारा प्रत्येक संस्थान को सौंपी गई भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Udaipur murder: गिरफ्तार चारों आरोपियों को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा, कोर्ट परिसर में आरोपियों की पिटाई

उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपियों को आज जयपुर की NIA कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया। खबर ये भी है कि जयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थानीय वकीलों ने कन्हैया लाल के आरोपियों की पिटाई की। पढ़ें पूरी खबर

संजय राउत का दावा, कहा- बागी गुट में शामिल होने की मुझे भी मिला था ऑफर; नहीं जाने की ये बताई वजह

ईडी की पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उन्हें गुवाहाटी से बागी गुट में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था। साथ ही राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे को फॉलो करता हूं और इसलिए मैं वहां नहीं गया। पढ़ें पूरी खबर

'वन नाइट स्टैंड' के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, Sacred Games की एक्ट्रेस को कराना पड़ा अबॉर्शन

सेक्रेड गेम्स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज में से एक है। इस वेबसीरीज में जानी मानी अदाकारा कुबरा सैत ने लीड रोल निभाया था। अदाकारा कुबरा सैत ने वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में बेहद सराहनीय अभिनय किया था। पढ़ें पूरी खबर

VIDEO: रवींद्र जडेजा ने जड़ा विदेश में पहला टेस्ट शतक, देखने लायक था विराट कोहली का जश्न

भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें व फाइनल टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहले दिन भारत ने रिषभ पंत (146) के शतक के दम पर तीन सौ का आंकड़ा पार किया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर